एक्सप्रेस वे पर दूध का टैंकर पलटा; घँटों तक लगा जाम

पिंपरी। पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर अडोशी टनल के पास एक दूध का टैंकर पलट जाने से पुणे से मुंबई के रास्ते पर, खंडाला तक ट्रैफिक भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा। बताया जा रहा है कि टैंकर चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके चलते टैंकर पलट गया और उसमें भरा दूध रास्ते पर बह गया। टैंकर बीच राह में पलट जाने से अडोशी टनल से खंडाला एग्जिट तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
महामार्ग पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह दूध का टैंकर मुंबई की दिशा में जा रहा था। अडोशी टनल के पास चालक ने टैंकर पर से नियंत्रण खो दिया जिससे टैंकर बीच राह में पलट गया। टैंकर में भरा सारा दूध भी रास्ते में बह गया। इसके बाद मुंबई जानेवाली लेन पर लंबा जाम लगा रहा। इस मार्ग से दूध के टैंकर को निकालने के लिए आईआरबी, हाईवे ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची है और टैंकर को हटाकर यातायात सुचारू करने का काम शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद टैंकर को किनारे हटाने में सफलता मिली हालांकि दूध रास्ते में ही बह जाने से ट्रैफिक सुचारू होने में काफी समय बीता। तब तक  4 किमी तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।