Ministry | मंत्रालय में शराब पीने वाला शराबी कौन ? प्रशासन ने जांच के आदेश दिए 

मुंबई (Mumbai News), 11 अगस्त : राज्य के प्रशासन की दृष्टि से महत्वपूर्ण मंत्रालय (Ministry) में मंगलवार को शराब (Liquor) की खाली बोतलें मिलने से मंत्रालय (Ministry) की सुरक्षा व्यवस्था (security system) को लेकर सवाल खड़े हो गए है।  ये बोतलें मंत्रालय में आई कैसे ? इसके जांच के आदेश सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Adminstration) ने दिए है।

 

विधान परिषद् (Legislative Assembly) में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने इसे महाराष्ट्र (Maharashtra) के गौरव पर कलंक बताते हुए 15 दिनों में जांच करने की मांग की है।  मंत्रालय के मुख्य बिल्डिंग के उपहारगृह के बगल के ग्राउंड फ्लोर के आसपास खाली शराब की बोतलें मिली है।  इन बोतलों को हटा दिया गया है।  मंत्रालय (Ministry) में बेहद सख्त सुरक्षा व्यवस्था, जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगे है।  ऐसे में मंत्रालय में शराब पीने वाला कोई शराबी है।  इसका पता लगाया जाएगा।

विधान परिषद् (Legislative Assembly) में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) को पत्र लिखकर कहा है कि यह गंभीर मामला है।  गृह विभाग (home department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित कर 15 दिनों में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

 

ये बोतलें यहां कैसे आई ? साथं ही इसके लिए दोषी कौन है ? इस पुरे मामले की जांच का हमने आदेश दिया है।

– दत्तात्रय भरने, राज्यमंत्री, सामान्य प्रशासन विभाग (Ministry)

 
मंत्रालय में शराब की खाली बोतलें मिली है।  यह महाराष्ट्र की परंपरा को कलंकित करने वाली घटना है।  ये बोतलें मंत्रालय में आई कैसे ? इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

– प्रवीण दरेकर, विरोधी पक्ष नेता- विधान परिषद्

 

 

Pune Crime | पुणे के हड़पसर में निर्माण कंस्ट्रक्शन दवारा 1 करोड़ की ठगी, 6 लोगों पर FIR

Bribe News | महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 90 हज़ार की रिश्वत लेते भूमि अभिलेख कार्यालय के सर्वेयर सहित निजी ठेकेदार एंटी क्रप्शन के जाल में