अल्पसंख्यकों के शैक्षिक विकास पर खर्च होंगे हज यात्रा अनुदान से बचाये 200 करोड़

सामाजिक न्याय राज्यमंत्री दिलीप काम्बले की जानकारी

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

हज यात्रा के अनुदान से बचाये गए 200 करोड़ रुपए अल्पसंख्यक समुदाय के शैक्षिक विकास हेतु खर्च करने का फैसला महाराष्ट्र सरकार ने किया है। इसकी जानकारी सामाजिक न्याय राज्यमंत्री दिलीप काम्बले ने भोसरी में विधायक महेश लांडगे की पहल में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में दी। इस अवसर पर मौलाना अजिजी, मौलाना आजाद, मौलाना मारुफ, मौलाना अबरार ने उपस्थित मुस्लिम समुदाय को नमाज पढ़ाई।

उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के अनुसार अल्पसंख्यक समाज को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिहाज से विभिन्न योजनाओं को शुरू किया गया है। इस समुदाय के शैक्षिक विकास हेतु हज यात्रा के अनुदान से बचाये गए 200 करोड़ रुपए ख़र्च किये जायेंगे। इससे हर विद्यार्थी को शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय हासिल करने में मदद मिल सकेगी। विधायक महेश लांडगे, महापौर नितिन कालजे, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे आदि ने उपस्थितों को रमजान के पवित्र माह की शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम में महापौर नितीन कालजे, वरिष्ठ नेता आजमभाई पानसरे, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, सहायक आयुक्त सतिश पाटील, शिक्षा मंडल के पूर्व अध्यक्ष भाईजान काजी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्ता फजल शेख, पिंपरी चिंचवड़ मनपा के सभागृह नेता एकनाथ पवार, पूर्व उपमहापौर मुरलीधर ढगे, स्थायी समिति की पूर्व अध्यक्षा सीमा सावले, नगरसेविका भीमा फुगे, निर्मला गायकवाड, योगिता नागरगोजे, नम्रता लोंढे, सारिका लांडगे, यशोदा बोईनवाड, नगरसेवक राजेंद्र लांडगे, वसंत बोराटे, संतोष लोंढे, तुषार हिंगे, कुंदन गायकवाड, सागर गवली, पूर्व नगरसेवक बबन बोराटे, अस्लम शेख, वरिष्ठ नेता बालासाहेब गव्हाणे, जीशान सैय्यद, अजहर खान, फारुख इनामदार, पिंपरी चिंचवड लघुउद्योग संगठन के अध्यक्ष संदिप बेलसरे, भोसरी पुलिस थााने के वरिष्ठ निरीक्षक नरेंद्र जाधव, भोसरी एमआयडीसी थाने के निरीक्षक भिमराव शिंगाडे, निगडी पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक दिनकर आवताडे आदि उपस्थित थे।