‘इस’ ऐप के जरिए आपके Aadhaar में मोबाइल नंबर और ई-मेल का वेरिफिकेशन हुआ ‘आसान’, जानें

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन- वर्तमान में आधार कार्ड पहचान के साथ-साथ सरकारी लाभ प्राप्त करने का एक अहम दस्तावेज बन गया है. इस लिए अब आधार से आपका मोबाईल नंबर और ई–मेल वेरिफिकेशन करवाना भी बेहद जरूरी हो गया है. इसलिए इस कार्य को आसान बनाने के लिए UIDAI ने एक सुविधा उपलब्ध कराई है.

इसके लिए आप सबसे पहले आधार ऐप  m-aadhaar डाऊनलोड करें. इस ऐप में आपको वेरीफाई ई-मेल और मोबाइल का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपने मोबाइल और ईमेल के वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. बता दें कि इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप अपने परिवार या करीबी या दोस्तों का भी वेरिफिकेशन चुटकियों में कर सकते हैं.

UIDAI ने शुरू की यह नई सेवा

बता दें कि UIDAI ने आधार यूजर्स की समस्याओं को दूर करने के लिए ‘Ask Aadhaar Chatbot’ सेवा की  भी शुरुआत की है. इसके इस्तेमाल से यूजर्स मिनटों में आधार से संबंधित अपनी समस्याओं का निराकरण पा सकते हैं.