मोदी ने फिर चौंकाया…सोशल मीडिया में बने रहेंगे, पर खाते महिलाओं को समर्पित करेंगे

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सोशल मीडिया से  दूरी बनाने को लेकर प्रधानमंत्री ने ईशारे में सनसनी फैला दी थी।  सोमवार की रात 8.56 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि इस रविवार को वह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। उनके फॉलोअर्स में निऱाशा छा गई थी, लेकिन  मंगलवार फिर उन्होंने सबको चौंका दिया।  एक और ट्वीट कर उन्होंने बताया कि वे अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को महिलाओं के हवाले कर देंगे।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इस महिला दिवस, मैं अपने सोशल मीडिया खातों को उन महिलाओं को दे दूंगा जिनके जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं। यह उन्हें लाखों में प्रेरणा को प्रज्वलित करने में मदद करेगा। क्या आप ऐसी महिला हैं या क्या आप ऐसी प्रेरक महिलाओं को जानते हैं?’    आने वाले रविवार को महिला दिवस (Women’s Day) है और पीएम मोदी द्वारा अपने ट्वीट में महिला दिवस का जिक्र भी किया गया है। इससे एक तो मतलब साफ हो गया है कि मोदी सोशल अकाउंट नहीं छेड़ रहे हैं।