ट्रंप, मेलानिया के प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर मोदी ने खुशी जताई

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के प्रस्तावित भारत दौरे को लेकर खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, “मुझे बहुत खुशी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे। भारत अपने सम्मानित अतिथियों का शानदार स्वागत करेगा।”

उन्होंने कहा, “यह बहुत विशेष दौरा है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करने में लंबा सफर तय करेगा।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “लोकतंत्र और बहुलवाद के संदर्भ में भारत और अमेरिका की प्रतिबद्धताएं एक हैं। हमारे देश कई प्रकार के मुद्दों पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं। हमारे देशों के बीच मजबूत दोस्ती न सिर्फ हमारे नागरिकों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए शुभ संकेत है।”

ट्रंप अपने भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात का भी दौरा करेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा होगी।