मोदी, शाह ने वाजपेयी को 95वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी 95 वीं जयंती पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

वाजपेयी का जन्म आज ही के दिन 1924 को हुआ था।

हिंदी में एक मिनट लंबे वीडियो संदेश में मोदी ने कहा कि जितनी ताकत वाजपेयी के भाषण में थी शायद उससे कई गुना ताकत उनके मंौन में थी। उन्होंने कहा, “कब बोलना और कब मौन रहना वो जो ताकत थी वो अद्भुत थी।”

शाह ने कहा कि वाजपेयी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी।

उन्होंने आगे कहा, “विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा।”