यूरो स्कूल के अभिभावकों का मनपा मुख्यालय में आंदोलन

फीस वृध्दि को लेकर विद्यार्थियों की प्रताड़ना का आरोप

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – मनमाने तरीके से की गई फीस वृद्धि के खिलाफ वाकड़ के यूरो स्कूल के अभिभावकों ने मंगलवार को पिंपरी चिंचवड मनपन के शिक्षा विभाग के सामने आंदोलन किया। उनका आरोप है कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन की मनमानी का विरोध किया इसलिये प्रबंधन उनके बच्चों को प्रताड़ित कर रहा है। यहां तक कि उनके रिजल्ट रोके गए, उन्हें कापी- किताब तक से वंचित रखा जा रहा है। इस बारे में शिक्षा विभाग से कई शिकायतें की, मगर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।

अभिभावकों का आंदोलन देखकर सभागृह नेता एकनाथ पवार और वाकड़ के स्थानीय नगरसेवक तुषार कामठे उनके पास गए। इसके बाद सभागृह नेता के कार्यालय में बुलवाकर उनके साथ चर्चा की गई। यहां सहायक आयुक्त प्रवीण आष्टिकर, दूसरे स्थानीय नगरसेवक राहुल कलाटे, पूर्व नगरसेवक विनायक गायकवाड़, शिक्षा विभाग की प्रशासन अधिकारी ज्योत्स्ना शिंदे आदि मौजूद थे। स्कूल प्रबंधन को मनपा की ओर से तीन बार नोटिस दी गई है। इसके बावजूद स्कूल प्रबंधन का रवैया नहीं बदला। विद्यार्थियों की प्रताड़ना को लेकर प्रबंधन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग अभिभावकों ने की। साथ ही इसके बिना आंदोलन ख़त्म न करने की भूमिका अपनाई।

सभागृह नेता पवार और नगरसेवक कलाटे ने मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर और स्कूल प्रबंधन के एक निदेशक से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि, स्कूल के 2200 विद्यार्थियों के अभिभावकों ने फीस जमा कर दी है, केवल 90 अभिभावकों को आपत्ति है। बच्चों को कॉपी- किताब देने को लेकर प्रबंधन ने सहमति जताई। पदाधिकारियों ने सामन्जस्य मसले को सुलझाने की अपील की जबकि अभिभावक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कायम रहे। अंततः शिक्षा विभाग ने पुलिस को अभिभावकों की शिकायत के अनुसार जांच पड़ताल करने और उचित कार्रवाई करने को लेकर पत्र दिया। इसके बाद यह आंदोलन शांत हो सका। इस आंदोलन का नेतृत्व आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने किया। इसमें राज चाकणे, मुकुंद किरदत, राजेश चौधरी, चेतन बेंद्रे, अय्याज सय्यद, महेश बडगिरे, अॅड. उमेश साठे, बसवराज कणजे, पुनित शर्मा, राकेश मठिया आदि शामिल हुए।