पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना से बढ़ती मौतों पर सांसद बारणे ने जताई चिंता

पिंपरी। महामारी के संक्रमण से प्रभावित पिंपरी चिंचवड़ शहर में काेराेना मरीजाें की संख्या के साथ माैत की दर में भी वृद्धि हाे रही है। प्रतिदिन 25 से 30 मरीजाें की जानें जा रही हैं। गत दो दिन से शहर में 40 से ज्यादा मरीजों की मौत हो रही है। इस पर गहरी चिंता जताते हुए सांसद श्रीरंग बारणे ने हर हाल में लोगों की जान बचाना जरूरी बताकर प्रशासन को मृत्यु दर कम करने की सूचना दी है।
शिवसेना सांसद श्रीरंग बारणे ने पिंपरी चिंचवड़ मनपा आयुक्त राजेश पाटिल काे दिए गए ज्ञापन में कहा है कि, शहर में राेज बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज पाए जा रहे हैं। मनपा व प्राइवेट हाॅस्पिटल्स में बेड्स की संख्या अपर्याप्त है। उसमें भी ऑक्सीजन व वेंटिलेटर की सुविधा वाले बेड्स की संख्या सीमित है। मनपा प्रशासन पर्याप्त संख्या में बेड्स उपलब्ध कराने का प्रयास करें। इसके लिए प्राइवेट हाॅस्पिटल्स के बेड्स अधिग्रहित करें।
पिंपरी चिंचवड़ में काेराेना की स्थिति गंभीर हाे गई है। इससे निपटने प्रशासन ठाेस कदम उठाने की सूचना देते हुए सांसद बारणे ने कहा कि, जिन मरीजाें काे जरूरी है, उन्हें ही रेमडिसिविर इंजेक्शन दें। उन्होंने पुणे जिलाधिकारी डाॅ. राजेश देशमुख से फाेन के जरिए संपर्क कर उनसे कहा कि डॉक्टर ऐसे मरीज जिन्हें जरूरत नहीं है, उन्हें रेमडिसिविर इंजेक्शन देते पाए गए हैं। इससे जरूरतमंद मरीजाें के परिजनाें काे दाैड़धूप करनी पड़ रही है। इन इंजेक्शनों की कमी की वजह से मरीजाें के परिजन परेशानी में पड़ गए हैं। ऐसे में ये जरूरी बन गया है कि रेमडिसिविर इंजेक्शन सिर्फ उन मरीजाें काे ही दिया जाय जिन्हें वाकई इसकी जरूरत है।