Mula-Mutha River Rejuvenation Project | मुला-मुठा नदी पुनर्जीवन परियोजना के अंतर्गत बंडगार्डन से मुंढवा के बीच काम के लिए 650 करोड़ का टेंडर मंगाया गया

पुणे : नदी पुनर्जीवन परियोजना (Mula-Mutha River Rejuvenation Project) के अंतर्गत मनपा (Pune Municipal) ने बंडगार्डन पूल से मुंढवा (स्ट्रेच 10 व 11) के किनारे क्रेडिट नोट के बदले PPP आधार पर विकास करने के लिए टेंडर निकाला है। मनपा ने इससे पहले संगमवाडी से बंडगार्डन पूल (Sangamvadi to Bundagarden Pool) तक दोनों किनारे का विकास करने के लिए टेंडर (Mula-Mutha River Rejuvenation Project) मंगाया है।

 

नदी पुनर्जीवन परियोजना के अंतर्गत मनपा पुणे शहर (Pune) के बीच से जानेवाले मुला-मुठा नदी (Mula-Mutha River) के दोनों किनारों का विकास करनेवाली है। लगभग 44 कि.मी. नदी किनारे पर पिचिंग कर नदी का खोलीकरण किया जाएगा। साथ ही नदी किनारे जगह-जगह पर उद्यान, छोटे मैदान, जॉगिंग ट्रैक, साइकल ट्रैक बनाए जाएंगे, बड़े पैमाने पर वृक्षा रोपण किया जाएगा।

 

कुछ जगहों पर नदी की गंदगी निकालकर नदी को शुद्ध किया जाएगा। साथ ही संगम पुल से बंडगार्डन पूल के बीच वोटिंग की सुविधा की जाएगी। यह काम करते हुए पर्यावरण का कहीं भी उल्लंघन नहीं होगा, इसका ध्यान रखा जाएगा साथ ही NGT संबंधित सभी विभात की अनुमति लेकर ही इस परियोजना को पूरा किया  जाएगा।

 

GST सहित लगभग 4700 करोड़ रुपये की परियोजना है। बंडगार्डन से मुंढवा (Bundgarden to Mundhwa) इस चरण के लिए लगभग 650 करोड़ रुपये खर्च होगा। इस काम का टेंडर आज निकाली गई। 1 जनवरी को प्री बिड मीटिंग  होगी  और 7 फरवरी को निविदा खोला जाएगा, ऐसा प्रोजेक्ट अधीक्षक अभियंता युवराज देशमुख (Yuvraj Deshmukh) ने स्पष्ट किया है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के बाणेर परिसर में ‘स्पा सेंटर’ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा विभाग ने की कार्रवाई

 

Rupali Thombare Patil | रुपाली ठोंबरे-पाटिल द्वारा इस्तीफा देने के बाद मनसे की पहली प्रतिक्रिया; मनसे नेता संदीप देशपांडे ने कहा- ‘सूर्य दमकेगा, चंद्र चमकेगा’