Mumbai Cruise Drug Case | नवाब मलिक के आरोपों के बाद एक और मंत्री का सपोर्ट, फोटो ट्वीट करते हुए पूछा ‘यह’ सवाल

मुंबई (Mumbai News) : मुंबई में क्रूज ड्रग्स पार्टी प्रकरण (Mumbai Cruise Drug Case) में एनसीबी (NCB) की ओर से की गई कार्रवाई पर राष्ट्रवादी के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने सवाल उठाया है। एनसीबी की ओर से की गई कई कार्रवाई के फर्जी होने की बात कहते हुए नवाब मलिक ने समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही वानखेडे ने फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर नौकरी हासिल किया है, ऐसा दावा मलिक ने किया। नवाब मलिक के आरोप के बाद अब मंत्री जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) इस मामले (Mumbai Cruise Drug Case) में कूद गए।

 

जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने एक फोटो ट्वीट किया है। इस फोटो को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है ‘पहचान कौन?’। जितेंद्र आव्हाड द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद कहा जा रहा है कि उन्होंने नवाब मलिक (Nawab Malik) का समर्थन करने के लिए यह ट्वीट किया है।

 

इस  बीच नवाब मलिक ने आज एक बार फिर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है। इसके अलावा एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे पर भी गंभीर आरोप लगाया है। फर्जी प्रमाण पत्र (Fake Certificate) बनाकर नौकरी प्राप्त किया है। एससी सर्टिफिकेट (SC Certificate) बनवाया है। जो बर्थ सर्टिफिकेट हमने ट्वीट किया है वो सही है। उस प्रमाणपत्र पर समीर दाऊद वानखेडे (Dawood Wankhede) लिखा है।

पूरा परिवार मुस्लिम की तरह रह रहा है, यही सच्चाई है। हम दलित संगठन के साथ बात कर रहे हैं। इस संदर्भ में दलित संगठन शिकायत करेंगे। कई लोग शिकायत करेंगे। सच्चाई देश के सामने आएगी, ऐसा मलिक (Nawab Malik) ने कहा।

 

 

Chitra Wagh | जनाब संजय राउत, आपको नवाब मलिक की नजर से हिंदुस्तान देखना है – चित्रा वाघ