Mumbai Drug Case | समीर वानखेडे को मनसे का सपोर्ट? दो शब्दों में मनसे का सांकेतिक ट्वीट

मुंबई: Mumbai Drug Case | मुंबई ड्रग्स मामले पर राज्य की राजनीति गर्म हो गई है। एक ओर इस मामले की जांच कर रहे एनसीबी (NCB) के विभागीय संचालक समीर वानखेडे (Sameer Wankhede) पर महाविकास आघाडी सरकार के नवाब मलिक ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं मुख्य विपक्षी भाजपा की ओर से एनसीबी कार्रवाई का समर्थन किया (Mumbai Drug Case) जा रहा है। इस बीच गंभीर आरोप की वजह से समीर वानखेडे पर आई परेशानी के समर्थन में अब मनसे के आगे आने की संभावना दिख रही है।

लिटिल मस्टर सुनील गावस्कर के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के 50 वर्ष होने के मौके पर मुंबई क्रिकेट संघठन (एमसीए) की ओर से शुक्रवार को वानखेडे स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ था। इस कार्यक्रम का फोटो शेयर करते हुए मनसे नेता संदीप देशपांडे और अमेय खोपकर ने ‘वानखेडे को शुभकामनाएं’ ऐसा सांकेतिक ट्वीट किया। सिर्फ दो शब्द के इस सांकेतिक ट्वीट में इस मामले में मनसे ने अपनी भूमिक स्पष्ट की है, ऐसा कहा जा रहा है।

नवाब मलिक ने समीर वानखेडे और उनकी बहन जास्मीन वानखेडे पर गंभीर आरोप लगाने की शुरुआत करने पर मनसे के पदाधिकारी जास्मीन वानखेडे का मनसे ने बचाव किया था। साथ ही जास्मीन वानखेडे हमारे पार्टी में है, इसका मुझे गर्व है, ऐसा मनसे के नेता अमय खोपकर ने कहा था। इस बीच मनसे द्वारा अब वानखेडे को लेकर उठाए गए कदम की वजह से इस मामले में आनेवाले समय में राजकीय वातावरण और गर्म होने की संभावना है।

 

Crime News | शिरूर तालुका के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में डाका डालने के मामले में आख़िरकार आरोपी गिरफ्तार 

Mumbai Local Train | MPSC परीक्षार्थियों को 30 और 31 अक्टूबर को लोकल ट्रेन में सफर करने की छूट दी जाए 

Crime News | शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, गिरफ्तार होने के बाद जताई शादी की इच्छा