Mumbai Lockdown | लॉकडाउन को लेकर दो से तीन दिनों में लेंगे फैसला? महापौर का बयान

मुंबई (Mumbai News) : कारोबार (business) को नियमित करने की अनुमति मिलने के लिए मुंबई (Mumbai Lockdown) के व्यापारियों (merchant) ने आंदोलन (protest) किया है और बीएमसी चुनाव (BMC election) के बहिष्कार की घोषणा की है। इसको लेकर राजनेताओं द्वारा व्यापारियों को भड़काया जा रहा है। इस तरह के आरोप लगाते हुए महापौर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा लोगों की जान बचाना हमारा कर्तव्य है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) इस मामले पर कोई ना कोई रास्ता निकालेंगे। महापौर पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने विश्वास जताया कि अगले दो से तीन दिनों में फैसला लिया जा सकता है।

 

 

कोविड (Covid) काल में व्यापारियों के साथ-साथ आम आदमी को भी नुकसान हुआ, हालांकि कोविड संक्रमण (covid infection) अब नियंत्रण में है, लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है। अगले दो से तीन दिनों में फैसला आने की उम्मीद है। व्यापारी संघों के पीछे अलग-अलग चेहरे हैं। दबाव प्रणाली का उपयोग करते समय भी जान की परवाह करनी चाहिए। हमें मुंबई (Mumbai) के नागरिकों की चिंता है। इसका जिक्र मेयर ने भी किया था। कौन क्या कह रहा है, इस पर ध्यान देने की बजाय हम अपना काम कर रहे हैं, बीजेपी (BJP) का नाम लिए बिना निशाना साधा। मुंबई (Mumbai) में लॉकडाउन (Mumbai Lockdown) को लेकर गुरुवार (15 तारीख) को अहम बैठक होने की संभावना है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मौजूदा नियम में कुछ राहत प्रदान की जाएगी।

 

 

..तो तीसरी लहर (Corona Third Wave) को रोका जा सकता है

 

 

तीसरी लहर (Corona Third Wave) को रोकने के लिए टीकाकरण (Vaccination) की जरूरत है। मुंबई (Mumbai) में अब तक 49 लाख नागरिकों ने पहली खुराक ली है और 13 लाख नागरिकों ने दोनों खुराक ली है।

रविवार को मुंबई (Mumbai) को 1 लाख 85 हजार खुराक मिली।

महापौर ने यह भी कहा कि इससे और ज्यादा रफ्तार से वैक्सीनेशन (Vaccination) कर तीसरी लहर को रोकने में मदद मिलेगी।

 

 

Maharashtra Police Recruitment | राज्य में दिसंबर 2021 तक 5200 पुलिसकर्मियों  की भर्ती, गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटिल ने की घोषणा (वीडियो )

 

Maharashtra Politics | “संजय राऊत रॉकस्टार”; उर्मिला मातोंडकर ने की तारीफ