Mumbai | मुंबई के कल्याण में अश्लील हावभाव, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले बार पर छापा, 56 लोग कब्जे में 

डोंबिवली, 14 सितंबर : Mumbai | शिथिल किये गए कोरोना नियमों (corona rules) का पालन कर बिज़नेस (Business) करने की छूट दिए जाने के बावजूद मानपाडा पुलिस स्टेशन (Manpada Police Station) की सीमा में स्थित मोनालिसा रेस्टोरेंट और बार में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।  कल्याण क्राइम ब्रांच (Kalyan Crime Branch) की पुलिस दवारा  मारे गए छापे में महिला वेटर बिना मास्क के थी और छोटे कपड़ों में ग्राहकों के साथ अश्लील हरकत कर रही थी. इस मामले (Mumbai) में की गई कार्रवाई में बार चालक, मैनेजर, वेटर महिला व ग्राहकों सहित 56 लोगों को कब्जे में लिया गया है।  सभी को  स्थानीय मानपाडा पुलिस (Manpada Police) को सौंप दिया गया है।

यह बार कल्याण पूर्व के हाजी मलंग रोड पर है।  यहां पर कोरोना नियमों को ताक पर रखकर गानों पर महिला का अश्लील हावभाव और एक्ट की जानकारी स्थानीय मानपाडा पुलिस के कल्याण क्राइम अन्वेषण विभाग के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विलास पाटिल को मिली थी।  बार मालिक और चालक को परमिट नहीं होने के बावजूद यहां पर ग्राहकों को लेडीज सर्विस देकर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए महिलाये छोटे कपड़ों में अश्लील हरकत कर रही थी।  मिली जानकारी के अनुसार पाटिल की टीम ने इस बार पर छापा मारा।
महिला वेटर के मुंह पर मास्क नहीं था और सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन किया जा रहा था।  बार के 56 लोगों को कब्जे में लिया गया है।  इनमें 21 महिला वेटर, 30 ग्राहक, बार चालक और अन्य 5 वेटर शामिल है।  घटनास्थल से पुलिस ने 63 हज़ार 410 रुपए कैश और 14 हज़ार 500 रुपए का गाना बजाने का सामान सहित 77 हज़ार 910 रुपए का माल जब्त किया है।

 

MPSC | राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 4, 5 और 6 दिसंबर को होगी 

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 दिनांक 4, 5 और 6 दिसंबर को मुंबई, पुणे, नाशिक, औरंगाबाद, अमरावती व नागपुर के जिला केंद्रों पर होगी।  साथ ही अधिक जानकारी के लिए आयोग (MPSC) की वेबसाइट (website) पर अधिसूचना जारी की गई है।