Mumbai-Pune Expressway | पुणे मुंबई एक्सप्रेस वे पर ‘तात्कालिक’ टोल माफी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की घोषणा

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Mumbai-Pune Expressway | पुणे मुंबई एक्सप्रेस वे से सफर करने वाले लोगों को तात्कालिक राहत मिली है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे मुंबई एक्सप्रेस वे पर रिपेयरिंग का काम चलने की वजह से टोल नहीं वसूलने का आदेश दिया है. ऐसे में इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को तात्कालिक राहत मिली है. इसके अलावा एक्सप्रेस वे पर लगने वाले ट्रैफिक जाम के लिए भी यह निर्णय लिए जाने की जानकारी दी गई है. (Mumbai-Pune Expressway)

 

मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे पर रिपेयरिंग का काम चल रहा है. ओवरहेड गैन्ट्री के काम की वजह से बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम लग रहा था. साथ ही गणेशोत्सव और वीकेंड के कारण पर्यटकों की भीड़ रहती है. इस वजह से एक्सप्रेस वे पर भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है. इस भीड़ से बचने के लिए मुख्यमंत्री ने तात्कालिक टोल माफी देने का आदेश दिया है. शुक्रवर को हाईवे पर दुरुस्ती के काम की वजह से हाईवे की ट्रैफिक को दो घंटे के लिए बंद रखा गया था. इसके बाद शनिवार को ट्रैफिक जाम से मुक्ति के लिए हाईवे पर एक दिन के लिए टोल माफी दी गई.

 

गणेश भक्तों के लिए 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टोल माफी
राज्य सरकार ने कोंकण जाने वाले गणपति भक्तों, वाहनों के लिए टोल माफ करने की घोषणा की है. इसका जिले में सख्ती से पालन के निर्देश जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख ने दिए है. गणेश भक्तों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े इसका ध्यान रखने के भी निर्देश दिए है. यह टोल माफी 27 अगस्त से 11 सितंबर तक रहेगी. (Mumbai-Pune Expressway)

जिलाधिकारी कार्यालय से कार्यालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित बैठक में वे बोल रहे थे.
इस दौराल जिला पुलिस सुप्रिटेंडेंट डॉ. अभिनव देशमुख, उपजिलाधिकारी संजय तेली,
सहायक प्रादेशिक परिवहन अधिकारी युवराज पाटिल,
नेशनल हाईवे के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर महेश पाटिल और टोल नाका चालक उपस्थित थे.
देशमुख ने कहा कि पुणे से जाने वाली मुंबई बेंगलुरु नेशनल हाईवे और अन्य सार्वजनिक कंस्ट्रक्शन विभाग की
सड़कों के टोल नाकों पर कोंकण जाने वाले गणपति भक्तों के वाहनों से टोल नहीं वसूलने का सर्कुलर सरकार ने जारी किया है.

 

इससे पूर्व आषाढी एकादशी के मौके पर पंढरपुर जाने वाले भक्तों के लिए पथकर में माफी दी गई थी.
इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए टोल माफी को उचित तरह से लागू करने का निर्देश दिया गया है.
डॉ. देशमुख ने कहा कि सर्कुलर के अनुसार टोल माफी देने के लिए टोल नाका के चालकों को निर्देश दिए गए हे.
टोलनाकों पर सरकार द्वारा निश्चित किए गए नमूने में टोल माफी पास उपलब्ध है.
पुलिस विभाग और परिवहन विभाग के समन्वय से काम किया जाएगा.

 

Web Title :- Mumbai-Pune Expressway | mumbai pune express way toll free for repairing traffic issue cm eknath shinde

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | सो रही पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगाकर हत्या करने वाले पति को उम्रकैद

 

Heer Achhra | मिलिए हीर अछरा से जो हे, सभी निर्देशकों और ब्रांड्स की पहली पसंद,कर चुकी है, डिग्गाक दिग्दर्शक, सुजीत सरकार और सिद्धार्त आनंद के साथ काम

 

Rohit Sharma | “महारानी सीजन २, सीज़न १ की तुलना में अधिक तीव्र है” कहते है म्यूजिक कंपोजर रोहित शर्मा