बड़ी खबर : 1 अप्रैल से मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बढ़ेगा टोल टैक्स

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर सफर करने के लिए अब आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। मुंबई-पुणे एक्स्प्रेस-वे पर एक अप्रैल से कार वाहनों से 230 रुपये की जगह 270 रुपये टोल वसूला जाएगा। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC) ने एक नया ठेकेदार भी नियुक्त किया है। दरअसल राज्य सरकार ने साल 2004 में एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें कहा गया था कि हर तीन साल पर 18 फीसदी टोल बढ़ाया जाएगा। इसी के तहत अब ये टोल बढ़ाया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स को टोल वसूली के अधिकार दिए गए हैं।

नया टोल दर क्या है?

मिनी बस के लिए टोल 355 रुपये से बढ़ाकर 420 रुपये कर दिया गया है। जबकि वर्तमान में ट्रकों और भारी वाहनों के लिए टोल 493 रुपये है, जो बढ़कर 580 रुपये किया गया है। बात करें बस चालकों की तो उन्हें 675 रुपये के बजाय 797 रुपये देने पड़ेगे। क्रेन या मल्टिआक्सिअल वाहनों को 1165 से 1555 रुपये के वजह 1380 से बढ़ाकर 1835 रुपये देने पड़ेंगे।