Mundhwa Pune Crime News | गला दबाकर विवाहिता की हत्या! सात वर्षीय छोटी लड़की ने घटना से पूर्व क्या हुआ बताया, देवर गिरफ्तार

Murder

File Photo

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Mundhwa Pune Crime News | घरेलू विवाद में देवर ने भाभी की गला दबाकर हत्या कर दी है. इस मामले में पुलिस ने देवर को गिरफ्तार कर लिया है. छोटी लड़की ने घटना से पूर्व क्या हुआ यह बताया है. इससे हत्या की घटना का खुलासा करने में पुलिस को मदद मिली है. (Mundhwa Pune Crime News)

मृतक का नाम कविता नागराज गडदर (उम्र २४, नि. साईबाबा कॉलोनी, केशवनगर, मुंढवा) है. इस मामले में पुलिस ने मल्लिकार्जुन शरणाप्पा गडदर (उम्र २3, नि. साईबाबा कॉलोनी, मुंढवा) को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे लेकर सहायक पुलिस निरीक्षक संजय सिद्धेश्वर माली ने मुंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना १४ अगस्त के दिन दोपहर साढ़े तीन बजे हुई. घर की ७ वर्षीय लड़की के सामने यह हत्या की घटना हुई.

इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कविता नागराज गडदर अपने घर में मृत मिली थी. पुलिस ने आकस्मिक मौत का केस दर्ज किया था. उनका पोस्टमार्टम किया गया. इसमें डॉक्टरों ने बताया कि उनकी गला दबाने से मौत हुई थी. इस बीच सभी परिजनों ने अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को लेकर कर्नाटक के अपने गांव गए थे. यह हत्या का मामला होने की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने उन्हें गांव से बुलाया.

इसे लेकर मुंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बालासाहेब निकम ने बताया कि कविता के पति काम के सिलसिले में गांव गए थे. घर में कविता, उसके दो बच्चे और देवर थे. जब घटना हुई उस समय उसकी बड़ी बेटी हॉल में सोने गई थी. कविता की सात वर्षीय बेटी घर में थी. देवर मल्लिकार्जुन गडदर ने उसे खेलने के लिए घर से बाहर जाने के लिए कहा. उसके घर से बाहर जाने पर उसने कविता की गला दबाकर हत्या कर दी. लड़की ने पुलिस को बताया कि उसे घर से बाहर जाने के लिए कहा गया था.

मल्लिकार्जुन गडदर का घरेलू वजह से विवाद हुआ था. वह सेंट्रिंग का काम करता है. उसे शराब पीने की लत है. शराब पीने के पैसे को लेकर उनके बीच झगड़े होते थे. इसी वजह से उसने कविता की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने खुद से शिकायतकर्ता बनकर केस दर्ज किया है. पुलिस निरीक्षक बालासाहेब निकम मामले की जांच कर रहे है.

Suicide In Khadakwasla Dam | सेल्फी निकालकर परिजनों को भेजा और खत्म किया जीवन;
खडकवासला डैम में छलांग लगाकर युवक ने की आत्महत्या

Kothrud Assembly Constituency | भाजपा के अमोल बालवडकर कोथरूड विधानसभा से इच्छुक (Video)

Amol Balwadkar Foundation | कोथरूडकर बहनों के लिए खेल रंगला पैठणीचा! मंगलागौर, पैठणी के खेल में महिलाओं ने उत्साह से लिया भाग; अमोल बालवडकर फाउंडेशन के उपक्रम से बहनें प्रभावित

You may have missed