Mundhwa Pune Crime News | पुणे: ‘हम यहां के भाई है’ दहशत पैदा करने वाले गिरोह पर FIR, मुंढवा परिसर की घटना

Mundhwa-police-station

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Mundhwa Pune Crime News | हाथ में धारदार हथियार लेकर धमकाते हुए पूछा तुम्हें भाई समझ आता है क्या. यह कहते हुए नाबालिग लड़के व उसके दोस्त को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही उसका पीछा कर कहा कि हम यहां के भाई है. यह कहकर हाथ का हथियार हवा में लहराकर परिसर में दहशत पैदा की. इस मामले में मुंढवा पुलिस ने तीन शातिर गुंडों के साथ 8 लोगों पर केस दर्ज किया है. यह घटना रविवार 7 जुलाई की रात पौने 11 बजे जांभले बस्ती में हुई. (Mundhwa Pune Crime News)

इसे लेकर 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने मुंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर यश चव्हाण, ऋषिकेश कांबले, अतुल जाधव, कृष्णा गायकवाड, आदित्य गायकवाड, अथर्व जाधव, संजय गायकवाड, सक्षम (पूरा नाम व पता मालूम नहीं, सभी नि. सर्वोदय कॉलोनी मुंढवा) के खिलाफ 189(2), 189(4), 351 (3), महाराष्ट्र पुलिस कानून, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंड एक्ट के अनुसार केस दर्ज किया गया है. आरोपी यश, ऋषिकेश, कृष्णा पुलिस रिकॉर्ड में शातिर अपराधी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता नाबालिग लड़का व उसका दोस्त जांभले बस्ती के खाली मैदान में गए थे. इसी दौरान शिकायतकर्ता के पहचान का आरोपी बाइक पर हाथ में लड़की का डंडा व लोहे की धारदार हथियार लेकर वहां आए. शिकायतकर्ता के दोस्त से बदला लेने व गंभीर रुप से जख्मी करने के मकसद से आरोपियों ने शिकायतकर्ता व उसके दोस्त को हथियार दिखाकर धमकाया. साथ ही कहा कि तुम्हें भाई समझ आता है क्या. यह कहकर मारने का प्रयास किया.

इस दौरान शिकायतकर्ता ने आरोपी को धक्का देकर वहां से भाग गया. इस पर आरोपियों ने उसका पीछा कर कहा कि हम यहां के भाई है. यह कहकर हाथ के डंडे व हथियार हवा में लहराकर दहशत पैदा की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Warje Malwadi Pune Crime News | पुणे: राष्ट्रीय स्पर्धा में आरक्षित खिलाड़ी के तौर पर चयन करने का झांसा देकर ठगी, दो लोगों पर केस दर्ज

Punit Balan Group (PBG) | बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के 1100 कर्मचारियों को 15 वर्ष के लिए ‘पुनीत बालन ग्रुप’ की तरफ से 8.50 करोड़ का बीमा कवच

Lonikand Pune Crime News | डॉक्टर के गुंडा साथी ने युवक को कोयते से मारने की दी धमकी, लोणीकंद पुलिस स्टेशन के बाहर की घटना (Video)

You may have missed