OBC reservation | आरक्षण पर फडणवीस का सरकार पर हमला, बोले- महाविकास अघाड़ी सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण की हत्या, मराठों को 10 साल तक आरक्षण मिलना मुश्किल

मुंबई न्यूज़ (Mumbai Hindi News) :  ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) को लेकर काफी आक्रामक रहे विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाविकास अघाड़ी सरकार (maha vikas aghadi government) पर तीखा हमला बोला है। फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी सरकार पर ओबीसी आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया। फडणवीस ने यह भी चेतावनी दी कि हम ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर शांत नहीं रहेंगे। Murder of OBC reservation by Mahavikas Aghadi government blame by devendra fadanvis

फडणवीस ने आज ठाकरे सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा क्या राज्य एक सरकार के रूप में मौजूद है? मंत्री अपने-अपने विभाग के राजा हो गए हैं और हर विभाग की एक तरकीब है। यह महाराष्ट्र (maharashtra)राज्य है। यह राज्य के इतिहास में अत्याचारों से तबाह सरकार है। हमने पिछले 60 वर्षों में ऐसी स्थिति नहीं देखी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार में हर मंत्री खुद को मुख्यमंत्री मानता है। एक घंटे के भीतर निर्णय उलट दिया जाता है, फिर अगले दिन फिर से वही निर्णय लिया जाता है। सरकार है या सर्कस? उन्होंने ऐसा तीखा बयान दिया है।