Murder | दफनाए गए शव को बाहर निकाला; महीने भर से गायब दो बहनों की हत्या दामाद ने ही की

किल्लारी (Killari News) : Murder | महीनेभर से गायब औसा तालुके (ausa taluka) के लामजना (गोटेवाडी) स्थित दो मौसेरी बहन को ढूंढ रही पुलिस (Police) ने आरोपी को ढूंढ निकाला है। दामाद ने ही इन दोनों की हत्या कर बोरी में बांध दिया था। पास के ही खेत में दफन कर दिया था। किसी की नजर न पड़े इसलिए एक गाय को मार (Murder) कर उस पर दफनाया गया। किल्लारी पुलिस (Killari Police) ने गुरुवार दोपहर शव को बाहर निकाला।

 

पुलिस (Police) ने कहा कि लामजना गांव के गोटेवाडी शिवार में शेवंताबाई ज्योतिबा सावलकर (Shewantabai Jyotiba Savalkar) (82), त्रिवेणीबाई सगन सोनवणे (84, दोनों नि. लामजना, ता. औसा. जि. लातूर) इन दोनों बहन रह रही थी। 7 जुलाई को दोनों गायब हो गई। घर का सामान अस्त-व्यस्त था इसलिए अपहरण की शिकायत एड, नवनाथ सोनवणे (Navnath Sonawane) ने किल्लारी पुलिस थाने (Killari Police Station) में दी। 11 जुलाई से किल्लारी पुलिस ढूंढ रही थी। हालांकि दोनों बहन जिस घर में रह रही थी वहां की परिस्थिति को देखकर मृत शेवंताबाई के दामाद राजू उर्फ त्र्यंबक गुरसिद्ध नारायणकर (Tryambak Gursiddh Narayankar) (नि. लामजना) पर संदेह हुआ। क्योंकि शेवंताबाई को बेटा नहीं था इसलिए उसने सारी जमीन दामाद नहीं बल्कि बेटी के नाम पर कर दिया।

इसी कारण गुस्से में दामाद ने कोयते से वार कर सास की हत्या (Murder) कर दी। इस मौके पर सास की बहन त्रिवेणीबाई ने भी इस घटना को देख लिया होगा इसलिए उसकी भी हत्या कर दी गई। दोनों बहनों के शव के टुकड़े कर के बोरी में भर दिया था। पास के ही खेत में शव को दफना दिया। किसी को शक न हो इसलिए एक गाय की हत्या कर उस शव के ऊपर दफना दिया गया। इस गुनाह की कबूली आरोपी ने पुलिस (Police) के सामने दी।

 

सपोउपनि. अमोल गुंडे, बीट जमदार सचिन उस्तुर्गे, आबा इंगले ने अरोपी को ढूंढने में पुणे, मुंबई आदि जगहों के चक्कर लगाए। अंत में मुंबई के घाटकोपर से आरोपी पकड़ा गया। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक निखील पिंगले (Superintendent of Police Nikhil Pingle), उपविभागीय पुलिस अधिकारी नवले (Sub-Divisional Police Officer Navale) ने दौरा किया। इस मामले में पहले धारा 364 के तहत जांच चल रही थी अब इसमें 302 को जोड़ा गया है ऐसा सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील गायकवाड (Assistant Police Inspector Sunil Gaikwad) ने कहा।

 

संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने जब गिरफ्तार (Arrest) किया तो वो इधर उधर की बातें कर रहा था। खाकी की डर दिखाते हुए आरोपी राजू उर्फ त्र्यंबक गुरसिद्ध नारायणकर ने इस आरोप को कबूल किया।बुधवार से जेसीबी की मदद से खोदने का काम किया जा रहा है।

अंदर प्राणी होने के कारण बीट जमादार उस्तुर्गे व आबा इंगले, दत्ता गायकवाड ने घटनास्थल पर रात बिताई। गुरुवार दोपहर शव को बाहर निकालागया। उसके बाद चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक सानप (Dr. Abhishek Sanap) ने पोस्टमार्टम किया।

 

Pune Crime | कोंढवा में युवक पर कोयते से जानलेवा हमला; इलाज के दौरान मौत

Suicide | दुखद ! 10 साल की बच्ची हुई अनाथ; पत्नी की आत्महत्या के बाद पति ने भी दी जान