मेरा बाप मुख्यमंत्री, विधायक या  सांसद नहीं थे  ; पूर्व मंत्री राम शिंदे का विखे पर पलटवार 

अहमदनगर : समाचार ऑनलाइन – मेरा बाप मुख्यमंत्री नहीं थे. विधायक नहीं थे, सांसद नहीं थे. ऐसे में मुझे चैलेंज करना का कोई सवाल नहीं उठता है. इस तरह के तीखे शब्दों में पूर्व मंत्री राम शिंदे ने सांसद सुजय विखे पर जोरदार हमला किया है.  इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भानुदास बेरड़, शहराध्यक्ष महेंद्र गंधे, दक्षिण जिलाध्यक्ष अरुण मुंडे उपस्थित थे. शिंदे ने कहा कि मैं परिवार से आया हूं. जनता ने मुझे इतनी बार  चुनकर भेजा है कि मैंने सारे पदों का सुख भोगा है. पार्टी का योगदान है.  ऐसे में विखे परिवार मुझे चैलेंज नहीं करे. 

भाजपा के उम्मीदवारों की हार के लिए जिम्मेदार ऐसा एक भी उदाहरण दे. इस तरह की चुनौती सांसद सुजय विखे ने दिया था।  इस पर राम शिंदे ने कहा कि  मेरा बाप मुख्यमंत्री नहीं थे. विधायक नहीं थे, सांसद नहीं थे. मैं खुद से आगे आया हूं।  जनता मुझे चुनकर भेजी है. पार्टी के सीनियर्स से मैंने शिकायत की है. उनकी रिपोर्ट आने के बाद सभी चीजें साफ होगी। किसने किसकी हार के लिए प्रयास किया या कौन जिम्मेदार है. ये साफ हो जाएगा।