Nanded | नांदेड़ में नर्सिंग कॉलेज होस्टल में छात्रा के साथ रैगिंग, होस्टल के अधीक्षक सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज 

नांदेड़ (Nanded News), 16 सितंबर : नांदेड़ (Nanded) जिले के हदगांव के गोविंदराव पाऊल नर्सिंग कॉलेज के हॉस्टल (Govindrao Paul Nursing College Hostel) में एक छात्रा के साथ रैगिंग (Ragging) किये जाने की घटना का खुलासा हुआ है।  तीन सीनियर छात्राओं पर  एडमिशन लेने वाली छात्रा के कॉलेज आते ही रैगिंग करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता छात्रा को नग्न होकर झाड़ू लगाने के लिए कहा गया था। खास बात यह है कि इसकी शिकायत शिक्षिका से करने के बाद शिक्षक दवारा छात्रा को धमकाने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।  इस मामले में हॉस्टल (Nanded) के अधीक्षक सहित तीन छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत किये जाने के बाद इसे दबाने का प्रयास किया गया। इसके बाद लड़की की शिकायत पर हॉस्टल के अधीक्षक सहित तीन छात्राओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

 

क्या है मामला

कपडे उतारो, नाक रगड़ो, झाड़ू लगाओ इस तरह का आदेश देकर लड़की के कपड़े उतरवाए गए।  लड़की ने शिकायत में इस बात  का जिक्र किया है।  जबकि शिक्षक भगीरथ शिंदे (Bhagirath Shinde) ने कहा कि तुम निचली जाति की हो।  इससे तुम्हारी पढाई का नुकसान होगा।  इस तरह से छात्रा को धमकाया गया।  इस घटना पर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे है।

शिक्षक के पक्ष में विद्यार्थियों दवारा नारेबाजी

 

वही दूसरी तरफ इस हॉस्टल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने शिक्षक पर दर्ज किये गए केस को लेकर इसके खिलाफ नारेबाजी की।  विधार्थियों का कहना है कि शिंदे सर (Shinde sir) निर्दोष है।  पुलिस (Police) ने मामले की जांच के बाद इस पर बयान देने की बात कही है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के उद्यमी गौतम पाषाणकर, मंगेश गोले पर करोड़ों की ठगी का केस ; जाने मामला

Nashik | नाशिक पुलिस एक्शन मोड में, महिला पुलिस दवारा आवारा लोगों की धुलाई, VIDEO