Nandurbar Police | बैंक से पैसे निकालनेवाले पर नजर रख पैसे लूटनेवाले दो बाहरी आरोपियों को नंदुरबार पुलिस ने किया गिरफ्तार, लूटे हुए 1 लाख रुपये जब्त

नंदुरबार: Nandurbar Police | बैंक से पैसे निकालनेवाले व्यक्ति पर नजर रख कर पैसे चुरानेवाले दो लोगों को नंदुरबार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार (arrest) किए गए आरोपियों के पास से 1 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई नंदुरबार पुलिस (Nandurbar Police) के स्थानीय अपराध शाखा (local crime branch) की टीम ने की है। नंदुरबार शहर (Nandurbar city) में दूसरे राज्य के लोग इस तरह से नजर रख कर पैसे चुराते हुए पाए गए हैं।

निम नेमीलाल गुज्जर (उम्र 20, नि. गुरवा नगर, बिचौली मर्दाना, बिचौली खेडे, ता. जि. इंदौर, मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसके नाबालिग साथी को नंदुरबार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बारे में महेंद्र शामरव मराठे (नि. जगतापवाडी) ने नंदुरबार शहर पुलिस थाने में 1 फरवरी को शिकायत दी थी।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मराठे ने 1 फरवरी को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये निकाले थे। बैंक से निकाले पैसे डिक्की में रख कर वह शहर के नगर पालिका चौक पर खरीदारी करने के लिए गए थे। इस बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर गाडी के डिक्की से पैसे निकाल लिए। वापस आने पर मराठे ने जब गाड़ी की डिक्की में देखा तो वहां पैसे नहीं थे। उन्होने तुरंत शहर पुलिस थाने में शिकायत दी।

बैंक से पैसे निकालनेवाले लोगों पर नजर रख कर उसका पीछा कर पैसे चुरानेवाला गैंग नंदुरबार शहर में सक्रिय है, ऐसा पुलिस अधीक्षक पी.आर. पाटिल को लगा। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक रवींद्र कमलकर व उनकी दो टीम तैयार कर आरोपी को ढूंढने का आदेश दिया।

पुलिस निरीक्षक रवींद्र कलमकर जब आरोपी के अपराध करने के तरीके के आधार पर आरोपी को ढूंढ रहे थे तभी उन्हें जानकारी मिली कि नंदुरबार जिले से सटे मध्यप्रदेश के इंदौर, राजपुर के अपराधी नाबालिक लड़कों की मदद से चोरी को अंजाम दे रहे हैं। साथ ही इन लोगों के शहर के बाहर रहने की प्राथमिक जानकारी मिली। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो एक नाबालिग और एक युवक संदिग्ध हरकत कर भागता हुआ दिखा।

पुलिस  सीसीटीवी में कैद हुए दो लोगों को जब ढूंढ रही थी तब बुधवार को पुलिस निरीक्षक रवींद्र कलमकर को पता चला कि नंदुरबार शहर के कोरीट चौफुली में मध्य प्रदेश के इंदौर के कुछ लोग आए हैं जो बैंक से पैसे निकालनेवाले लोगों पर नजर रख कर पैसे चुरानेवाले हैं। मिली जानकारी के आधार पर टीम तत्काल उस  जगह पर पहुंच कर आरोपी को ढूंढ निकाला। उस समय एक आरोपी चाय की टपरी पर चाय पीते नजर आता। आरोपी को जैसे ही पुलिस के आने की जानकारी मिली तो वह भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने आरोपी का पीछा कर उसे हिरासत में लिया। उससे पूछताछ करने पर उसने गुनाह कबूल किया। साथ ही झोपड़ी से 1 लाख रुपये निकालकर पुलिस को दिया।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पी आर पाटिल, अपर पुलिस अधीक्षक विजय पवार, के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक रवींद्र कलमकर, सहायक पुलिस निरीक्षक संदीप जिजाबराव, पुलिस हवलदार गुलाबराव सोनवणे, पुलिस नाईक राकेश मोरे, पुलिस कॉन्स्टेबल अभय राजपुत, आनदा मराठे, अभिमन्यू गावीत, शोएब शेख, चालक पुलिस नाईक रमेश सालुंखे की टीम ने की।

 

#nandurbarpolice  #nandurbarcrime #crimenews