स्थापना दिवस समारोह के जरिए जोरदार शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में राष्ट्रवादी

अजित पवार ने नगरसेवको और पदाधिकारियों को दिया भीड़ जुटाने का ‘टारगेट’

पुणे। पुणे समाचार ऑनलाइन

राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थापना दिवस और उसके पश्चिम महाराष्ट्र हल्लाबोल आंदोलन के समापन समारोह की जोरदार तैयारी शुरू है। 10 जून को पुणे में होने जा रहे इस समारोह से आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि पर राष्ट्रवादी जोरदार शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इसमें कोई कसर न रह जाय इसके लिए खुद पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार समारोह के आयोजन से लेकर उसमें भारी भीड़ जुटाने की जद्दोजहद में जुटे हैं। इसी कड़ी में सहकार नगर के शिंदे हाईस्कूल में हुई एक बैठक में पवार ने उपस्थित सभी नगरसेवको और पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया। इस समारोह में खुद भी बारामती से एक हजार गाड़ियां लाने का नियोजन किया है, यह बताना भी वे नहीं भूले।

स्थापना दिवस के इस समारोह का जोरशोर में प्रचार किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी इस समारोह का आकर्षक तरीके से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसकी तैयारियों के लिए अजित पवार जगह- जगह बैठक कर रहे हैं। आज सहकार नगर की बैठक में उन्होंने इस समारोह में राज्य के कोने-कोने से कार्यकर्ताओं के शामिल होने की जानकारी देकर नगरसेवको और पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र से कार्यकर्ता और लोगों को लाने की सूचना दी। समारोह में आनेवाले हर व्यक्ति को पेड़ा और पानी की बोतल दी जाएगी। कार्यक्रम के बाद सभास्थल पर अस्वछता न रह जाय, इसका ध्यान रखा जाय, यह भी उन्होंने कहा। इस बैठक में सांसद वन्दना चव्हाण, पुणे मनपा में विपक्षी दल के नेता चेतन तुपे, पूर्व विधायक बापूसाहेब पठारे समेत कई नेता मौजूद थे।