शरद पवार की बड़ी घोषणा, कहा– ‘मैं राष्ट्रवादी का अध्यक्ष पद छोडूंगा ’ (Video)

मुंबई : पुणेसमाचार ऑनलाइन – NCP Chief Sharad Pawar | राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष और सर्वेसर्वा शरद पवार ने पार्टी के अध्यक्ष पद छोड़ने को घोषणा की है। ‘लोक माझे सांगाती’ पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने इसकी घोषणा की। कही तो रुकने का विचार करना चाहिए, ज्यादा मोह करना उचित नहीं है। मैं इस तरह का रुख नहीं अपनाऊंगा। यह कहते हुए शरद पवार ने पार्टी के अध्यक्ष पद से रिटायर होने की घोषणा की है। (NCP Chief Sharad Pawar)

 

शरद पवार की लोक माझे सांगाती पुस्तक के संशोधित भाग का आज विमोचन किया गया.
शरद पवार अब कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।
आगामी तीन साल तक राजनीति में रहने की बात भी शरद पवार ने स्पष्ट की है।

 

राष्ट्रवादी काँग्रस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए मई समिति का गठन किया जाएगा।
इस समिति के अध्यक्ष को लेकर निर्णय लेने की बात भी शरद पावर ने कही है।
अब आगे राष्ट्रवादी कांग्रेस का अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर राज नीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है।

 

Web Title :- NCP Chief Sharad Pawar | Sharad Pawar’s big announcement, said – ‘I will leave the post of NCP president’

 

 

इसे भी पढ़ें

 

रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले जाने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत ; वाघोली की घटना

पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – एक थाली पर एक थाली फ्री ऑफर से महिला को लगाया २ लाख का चूना

राज्य के 11 वरिष्ठ IPS पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देकर ट्रांसफर; IPS सुरेश मेकला, राजकुमार वटकर, कृष्ण प्रकाश, निखिल गुप्ता, रवींद्र सिंघल, सुखविंदर सिंह शामिल