न्यूजीलैंड : व्हाइट आइलैंड में बचाव अभियान जारी, 2 लापता

वेलिंगटन : समाचार ऑनलाइन – न्यूजीलैंड के व्हाइट आइलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद लापता हुए दो लोगों के शव बरामद करने के लिए बचाव अभियान शनिवार को भी जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के गोताखोरों और नौसेना के गोताखोरों की टीमों ने मंगलवार को द्वीप के निकट पानी में दिखे एक शव की तलाश में शनिवार सुबह भी तलाशी अभियान बहाल कर दिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, न्यूजीलैंड पुलिस की अगुवाई में न्यूजीलैंड रक्षा बल द्वारा शुक्रवार को किए गए तलाशी अभियान में ज्वालामुखी द्वीप से छह शव बरामद हुए थे।

पुलिस ने शनिवार सुबह प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “द्वीप पर और इसके आसपास के तापमान में सुधार के बाद आज की योजना के तहत हम जमीन पर शेष शवों की तलाश के लिए द्वीप पर लौटेंगे।”

जीएनएस साइंस के अनुसार, शुक्रवार को ज्वालामुखी में विस्फोट की संभावना 50 से 60 प्रतिशत के बीच थी और बचाव दल को बता दिया गया कि उनके मिशन के दौरान किसी भी तीन घंटों के अंतराल पर उसमें विस्फोट की छह प्रतिशत संभावना थी।

जीएनएस के ज्वालामुखी विशेषज्ञ ब्रैड स्कॉट ने स्थानीय मीडिया को बताया कि शनिवार को झटके तम होने के साथ ही खतरा कम हो गया है।

द्वीप से बरामद किए गए छह शव पोस्टमॉर्टम और शिनाख्त के लिए ऑकलैंड भेज दिए गए।

सोमवार को विस्फोट के समय व्हाइट आईलैंड पर कुल मिलाकर 47 लोग थे। विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हुए थे।

काउंटीज-मनुकाऊ हैल्थ चीफ मेडिकल ऑफिसर पीटर वाटसन के अनुसार, 15 घायल न्यूजीलैंड में ही अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें 11 की हालत नाजुक है।

ऑस्ट्रेलिया के 13 लोगों को वापस उनके देश भेज दिया गया है। न्यूजीलैंड में चीनी दूतावास के अनुसार घायलों में चीन के दो लोग भी हैं।

visit : punesamachar.com