News Police Stations In Pune | सिंहगढ रोड, भारती विद्यापीठ, हडपसर, लोणी कालभोर, लोणीकंद, चंदननगर और चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन का जल्‍द होगा विभाजन !

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – News Police Stations In Pune | पुणे पुलिस आयुक्तालय में फिलहाल 33 पुलिस स्टेशन कार्यान्वित है. लेकिन, तेजी से हो रहे शहरीकरण और बढ़ती आबादी को देखते हुए और 7 नये पुलिस स्टेशन जल्‍द कार्यान्वित किए जाएंगे. इससे जुड़ा प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है. इसके लिए प्रयास किए जाने की बात कही जा रही है. इस बीच सिंहगढ रोड पुलिस स्टेशन, भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन, हडपसर पुलिस स्टेशन, लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन, लोणीकंद पुलिस स्टेशन, चंदनगर पुलिस स्टेशन और चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन का जल्‍द विभाजन कर नये पुलिस स्टेशन कार्यान्वित किए जाएंगे.(News Police Stations In Pune)

सिंहगढ रोड पुलिस स्टेशन की सीमा का विभाजन कर नांदेड सिटी पुलिस स्टेशन, भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की सीमा का विभाजन कर आंबेगांव पुलिस स्टेशन , हडपसर और लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन का विभाजन कर फुरसुंगी पुलिस स्टेशन और कालेपडल पुलिस स्टेशन, लोणीकंद पुलिस स्टेशन का विभाजन कर वाघोली पुलिस स्टेशन, चंदननगर की सीमा का विभाजन कर खराडी पुलिस स्टेशन और चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन की सीमा का विभाजन कर बाणेर पुलिस स्टेशन अस्‍तित्‍व में आएगा.(News Police Stations In Pune)

‘ए’ वर्ग श्रेणी के पुलिस स्टेशन के रूप में लोणी कालभोर, हडपसर, लोणीकंद, सिंहगढ रोड, चतुःश्रृंगी, भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन को देखा जाता है. दिए गए पुलिस स्टेशन की सीमा की आबादी और इससे सटे भागों को देखे तो यहां नये पुलिस स्टेशन की आवश्यकता महसूस की जा रही है. बाणेर, वाघोली, नांदेड सिटी, खराडी, कालेपडल, फुरसुंगी, आंबेगांव में से कुछ भागों के लिए इससे पूर्व से ही नये पुलिस स्टेशन के लिए प्रस्ताव सरकार के दरबार में पेश किए जा चुके है. अब कुल 7 नये पुलिस स्टेशन के लिए प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है. इसके लिए पुणे पुलिस प्रयास कर रही है.(News Police Stations In Pune)

पुलिस स्टेशन के लिए जगह, मैन पावर और अन्‍य चीजों की जोरदार तैयारी भी शुरू की गई है. साधारणतः 15 अगस्‍त से पूर्व ये सातों पुलिस स्टेशन कार्यान्वित होंगे. यह जानकारी गृह विभाग के सूत्रों ने पोलीसनामा ऑनलाइन को दी है. इसे लेकर पुणे सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक से पूछा गया तो उन्‍होंने बताया कि 7 पुलिस स्टेशन का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा गया है. यह जल्‍द कार्यान्वित हो इसके लिए हम प्रयास कर रहे है.

फुरसुंगी, कालेपडल, वाघोली इन जगहों पर जल्‍द से जल्‍द पुलिस स्टेशन शुरू करने की मांग स्थानीय नागरिकों ने इससे पूर्व बार बार की है. इस बीच नांदेड सिटी में पुलिस स्टेशन कार्यान्वित किए जाए इसलिए यहां जगह भी आरक्षित कर ली गई है. इन 7 जगहों में से अधिकांश जगहों की आबादी की समीक्षा करने पर पता चलता है कि यहां पर स्वतंत्र पुलिस स्टेशन की आवश्यकता है.

भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की सीमा में साधारणत: साढ़े पांच लाख लोग रहते है. पुलिस स्टेशन की सीमा में भारती विद्यापीठ पुलिस चौकी, कात्रज पुलिस चौकी, आंबेगांव पठार पुलिस चौकी और दत्तनगर पुलिस चौकी कार्यरत है. भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन का विभाजन कर यहां आंबेगांव पुलिस स्टेशन कार्यान्वित करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है.

हडपसर पुलिस स्टेशन की सीमा में 5 लाख लोग रहते है. हडपसर की सीमा में हडपसर पुलिस चौकी, मगरपट्टा पुलिस चौकी, तुकाई पुलिस चौकी, फुरसुंगी पुलिस चौकी और मांजरी पुलिस चौकी है जबकि लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन की सीमा में हवेली तालुका बड़ा भाग है. इसलिए लोणी कालभोर और हडपसर पुलिस स्टेशन का विभाजन कर यहां फुरसुंगी पुलिस स्टेशन और कालेपडल पुलिस स्टेशन कार्यान्वित हो इसके लिए प्रस्ताव पेश किए गए है.

लोणीकंद पुलिस स्टेशन की सीमा में साढ़े तीन लाख लोग रहते है. लोणीकंद का विभाजन कर वाघोली पुलिस स्टेशन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. सिंहगढ रोड पुलिस स्टेशन की सीमा में 3 लाख लोग रहते है. लेकिन, परिसर की आबादी तेजी से बढ रही है. यहां अभिरुचि पुलिस चौकी, वडगांव पुलिस चौकी और नर्‍हे पुलिस चौकी
अस्तित्व में है. नांदेड सिटी में स्वतंत्र पुलिस स्टेशन हो इसके लिए प्रयास जारी है.
इससे जुडा प्रस्ताव भी पुणे पुलिस ने राज्य सरकार के पास भेजा है.

चंदननगर पुलिस स्टेशन की सीमा में साढ़े चार लाख नागरिक रहते है. यहां महात्मा फुले पुलिस चौकी, शिवराणा प्रताप पुलिस चौकी और खराडी पुलिस चौकी चल रही है. चंदननगर का विभाजन कर खराडी में स्वतंत्र पुलिस स्टेशन शुरू किया जाएगा. चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन की सीमा में 6 लाख नागरिक रहते है. यहां पांडवनगर पुलिस चौकी, जनवाडी पुलिस चौकी, पूना गेट पुलिस चौकी, पाषाण पुलिस चौकी और औंध पुलिस चौकी चल रही है. चतुःश्रृंगी पुलिस स्टेशन का विभाजन कर बाणेर पुलिस स्टेशन शुरू करने के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है.

राज्य सरकार के पास पुणे पुलिस आयुक्तालय की सीमा में 7 नये पुलिस स्टेशन शुरू करने के लिए सक्रियता में तेजी आ गई है. 15 अगस्‍त से पूर्व ये सातों पुलिस स्टेशन कार्यान्वित किए जाने की जानकारी गृह विभाग के सूत्रों से मिली है. लेकिन, पुलिस स्टेशन के लिए जगह, मैन पावर, वाहन और अन्‍य सुविधाओं के लिए प्रशासन को काफी कसरत करनी पड़ेगी.

 

Web Title :   News Police Stations In Pune | Sinhagad Road, Bharti Vidyapeeth, Hadapsar, Loni Kalbhor, Lonikand, Chandnagar and Chatushringi Police Stations will be divided soon! Nanded City, Ambegaon, Fursungi, Kalepadal, Wagholi, Chandnagar and Baner police stations will be functional before August 15.