निगड़ी पुलिस ने दबोचे साइकिल, मोबाइल और दोपहिया चोर

पिंपरी। दो अलग- अलग कार्रवाइयों में पिंपरी चिंचवड़ की निगड़ी पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच (डीबी) की टीम ने साइकिल, मोबाइल फोन और दोपहिया वाहन चोरों को दबोचा है। पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने के अलावा मौज मस्ती के लिए साइकिल चुरानेवाले तीन किशोर उम्र के लड़कों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपियों से कुल मिलाकर तीन लाख रुपए की 15 साइकिलें, 7 मोबाइल फोन और 5 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।
निगड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश जवादवाड से मिली जानकारी के अनुसार, निगडी परिसर में गश्त कर रही पुलिस टीम को प्राधिकरण दमकल कार्यालय के पास साइकिल से घूम रहे लड़कों के पास चोरी की साइकिलें रहने की खबर मिली। पुलिस ने तीन लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर थोड़ी टालमटोल के बाद स्वीकार किया कि उन्होंने मौज मस्ती करने के लिहाज से मोरेबस्ती, निगडी, साने चौक व अन्य परिसर से साइकिल चुराई हैं। उनसे एक लाख रुपए की 15 साइकिलें बरामद की गई हैं।
अन्य एक कार्रवाई में पुलिस टीम ने पुलिस रिकॉर्ड पर दर्ज शातिर बदमाश शुभम उर्फ चिम्या शिवदास पवार को गिरफ्तार कर उसके पास से दो लाख आठ हजार रुपए के 7 मोबाइल फोन और 5 दोपहिये बरामद किए हैं। दोनों कार्रवाई को निगड़ी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सोनवणे, उपनिरीक्षक केरबा माकणे, कर्मचारी किशोर पढेर, सतिश ढोले, शंकर बांगर, विलास केकाण, रमेश मावसकर, विनोद होनमाने, विजय बोडके, भुपेंद्र चौधरी, राहुल मिसाल, अमोल सालुंखे, दीपक जाधवर की टीम ने अंजाम दिया।