नीरव मोदी के प्रत्यर्पण में सहयोग करेगी ब्रिटिश सरकार

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

ब्रिटिश सरकार नीरव मोदी और विजय माल्या के प्रत्यर्पण में सहयोग के लिए तैयार हो गई है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने बताया कि, ब्रिटिश अधिकारियों ने इस सिलसिले में भारत को सहयोग का भरोसा दिलाया है।

दरअसल इससे पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि नीरव मोदी ब्रिटेन में है और उसने वहां की सरकार से राजनीतिक शरण मांगी है। भारतीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू ने सोमवार को ब्रिटेन की गृह राज्य मंत्री बेरोनेस सुशान विलियम्स से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश सरकार भारत के भगोड़े आरोपियों नीरव मोदी और विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए सहयोग करने को तैयार है। गृह मंत्रालय के अफसर ने बताया की, ब्रिटेन सरकार ने पुष्टि की है कि नीरव उनके देश में है।

ब्रिटेन की मंत्री बेरोनेस विलियम्स ने कहा, ‘मैं कोर्ट में चल रहे किसी भी केस के बारे में टिप्पणी नहीं करूंगी, उचित नियमों के आधार पर कार्रवाई चल रही है। मैंने भारत के मंत्री किरण रिजिजू से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है।’

गौरतलब हो कि नीरव मोदी ने ब्रिटिश सरकार से कहा है कि वे भारत में राजनीतिक दमन के शिकार हो सकते हैं। भारत सरकार लंदन में मौजूद भगोड़ा कारोबारी विजय माल्या का भी प्रत्यर्पण चाहती है।