YES Bank में NO MONEY के बोर्ड, शेयर भी औंधे मुंह, 50 फीसदी लुढ़के

ऑनलाइन समाचार. नई दिल्ली –भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा यस बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद  खाताधारक चिंतित हैं। बैंक की शाखाओं में पैसा ना होने कारण ग्राहकों को बैंक की ओर से टोकन दिया जा रहा है। उनको भरोसा दिलाया जा रहा है कि कि पैसा आने पर सब को कैश दिए जाएंगे।  इस बीच, शुक्रवार सुबह महागिरावट के साथ के साथ खुला शेयर बाजार में सेंसेक्स 1407 टूटकर 38000 के नीचे आ गया, वहीं निफ्टी 11000 के नीचे आ चुका था। यस बैंक का शेयर करीब 50 फीसदी टूट कर 18.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है। रुपये पर कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन 36.80 के स्तर पर बंद होने के बाद आज यस बैंक का शेयर 33.15 के स्तर पर खुला। इसके बाद 9:30 बजे यह 7.35 अंक यानी 19.97 फीसदी की गिरावट के बाद 29.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।  इसके साथ ही सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों को पूंजी के संकट से जूझ रहे यस बैंक को खरीदने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मंजूरी दे दी है।
बता दें रिजर्व बैंक ने गुरुवार को संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी। अब खाताधारक अब यस बैंक से 5000 रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे।  निकासी की यह सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी।