डीवाई पाटिल कॉलेज को नोटिस जारी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  30 से 40 प्रोफेसरों को नौकरी से निकालने के मामले में आंबी स्थित डॉ डीवाई पाटिल कॉलेज प्रबंधन को मावल के तहसीलदार द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। कॉलेज प्रबंधन ने इन प्रोफेसरों को बिना किसी ठोस वजह के इस्तीफा देने का आदेश दिया था। 25 सितंबर से नौकरी पर आने की जरूरत नहीं ऐसा 23 अगस्त को जारी किए गए आदेश में कहा गया है।
आरटीआई कार्यकर्ता प्रदीप नाईक ने जिलाधिकारी नवलकिशोर राम से मुलाकात कर इस बारे में शिकायत की थी। उनकी शिकायत थी कि, आंबी स्थित डॉ डीवाई पाटिल कॉलेज के प्रंबधन ने अचानक से 30 से 40 प्रोफेसरों को बिना किसी ठोस कारण के नौकरी से निकाल दिया और उन्हें इस्तीफा देने के आदेश दिए हैं। इनमें नए से जॉइन किये गए प्रोफेसर भी शामिल हैं।
इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मावल तालुका के तहसीलदार ने डॉ डीवाई पाटिल कॉलेज को कारण बताओ नोटिस जारी कर कॉलेज प्रबंधन से जवाब मांगा है। इसमें प्रबंधन से इसका जवाब मांगा गया है कि इन प्रोफेसरों को नौकरी से क्यों निकाला गया और उन्हें वापस नौकरी पर रखा जाएगा या नहीं? इसकी जानकारी जिलाधिकारी से इस मामले में शिकायत करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता प्रदीप नाईक ने दी है।

 

 

visit : http://punesamachar.com