अब यह कंपनी सिर्फ एक रुपए में दे रही 1 GB डेटा, जिओ से भी बड़ा ऑफर 

नई दिल्ली, 25 जनवरी : बेंगलुरु की एक कंपनी सिर्फ एक रुपए में एक जीबी डेटा दे रही है. इस कंपनी का नाम Wifi Dabba है जो साल 2017 से अपनी सर्विस दे रही हैं.

पहले 20 रुपए में मिलता था एक जीबी डेटा

एक रिपोर्ट के अनुसार  Wifi Dabba कंपनी ने साल 2017 में 20 रुपए में 1 जीबी डेटा थी. यही कंपनी अब 1 रुपए में 1 जीबी डेटा दे रही है.

कंपनी के पास तीन प्लान है. पहले प्लान में दो रुपए में जिसमे एक जीबी डेटा मिलेगा, 10 रुपए के प्लान में 5 जीबी डेटा मिलेगा और 20 रुपए में 10 जीबी डेटा मिलेगा। इसमें हर प्लान की वैलिडिटी 24 घंटे है.

कंपनी ने अपने इस प्रोजेट को अब अपार्टमेंट और सोसाइटी तक ले जाने के बारे  में प्लान कर रही है. कंपनी ने वाईफाई के लिए कोई केबल नहीं बिछाया है और न ही सरकार से स्पेक्ट्रम ख़रीदा है. इस तरह कंपनी को केवल राउटर का ही खर्च लग रहा है. इस वजह से डेटा सस्ता मिल रहा है. कंपनी ने इसके के लिए खुद का नेटवर्क सिस्टम तैयार किया हैं.