अब ईरान के 140 ठिकानों पर हमले की चेतावनी दी, कहा- भूलकर भी ये भूल मत करना 

वाशिंगटन, 9 जनवरी-अमेरिका और ईरान के बीच चल रहे तनाव के बीच ईरान के कुदस् फोर्स का कहना है कि उसने अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के 140 ठिकानों की निशानदेही कर ली हैं. अगर अमेरिका ने मिसाइल हमलो के जबाव में  ईरान को कोई नुकसान पहुंचाया तो वह इन सभी ठिकानों को तबाह कर देगा।

ईरान के एक अधिकारी ने बताया कि ईरान मिसाइल हमलों से भी कड़ा जबाव दे सकता है. ईरान के रक्षा मंत्री आमिर हातमी ने कहा कि हमने छोटी दुरी की मिसाइल का इस्तेमाल किया।  उम्मीद है यह अमेरिका के लिए यादगार सबक साबित होगा।
ट्रम्प ने 2018 में जिस अल असद का दौरा किया था, वही हमला 
2003 में सदाम हुसैन के खात्मे के बाद अमेरिका से अमेरिका अल असद में अपना ठिकाना बनाये हुए है. यहाँ करीब 1500 सैनिक तैनात रहते है. यहां ट्रम्प ने 2018 में पत्नी के साथ दौरा किया था. ईरान ने यही मिसाइल दागे है.
सिर्फ सैन्य हमला काफी नहीं 
दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव पर ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खुमैनी ने कहा है कि केवल सैन्य हमला काफी नहीं है. हमें अपने दुश्मनों को काबू में लाने के लिए तरकीब से काम लेना होगा। अमेरिका हमारा दुश्मन है और हमें अपने दुश्मनों के बारे में पता होना चाहिए। हम शक्तिशाली ताकतों के  खिलाफ लड़ने के लिए एक जुट है.
मलेशिया के पीएम ने मुस्लिम देशों से एकजुट होने की अपील की 
इस बीच मलेशिया के प्रधानमंत्री मताहिर मोहम्मद ने कहा है कि मुस्लिम देशों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि सभी मुस्लिम देश एकजुट हो जाये। इस्लामी देश निशाने पर लिए जा रहे है और असुरक्षा बढ़ रही है.
अमेरिकी सेना पर मिसाइल हमले के  बारे में पहले बताया था : इराकी पीएम 
इराक के पीएमओ ने बुधवार को दावा किया कि ईरान की तरफ से मौखिक सन्देश मिला था जिसमे कहा गया था कि इराक की जमीन पर तैनात अमेरिकी सेनाओं पर मिसाइल से हमला जल्द हो सकता है. सुलेमानी की हत्या के जवाब  में यह कदम उठाया जाएगा और हमला केवल अमेरिकी सेना तक ही सीमित रहेगा।