पानी की किल्लत से नाराज होकर अधिकारियों को किया कैद

पिंपरी। सँवाददाता – पिछले पांच दिनों से दापोडी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित होने से नाराज सत्ताधारी भाजपा की नगरसेविका ने पानी की टंकी क्षेत्र के कमरे में पिंपरी चिंचवड़ मनपा के जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को कैद कर रखा। शनिवार को दो घन्टे तक मनपा के सह शहर अभियंता, कार्यकारी अभियंता और उपअभियंता इस कैद में रहे।
पिछले कुछ दिनों से कासारवाड़ी, दापोडी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित है। पिछले पांच दिनों से इस क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बहुत परेशान है। दो दिन से तो बिलकुल पानी नहीं मिल रहा था। पीने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इससे आक्रोशित सत्तारूढ़ भाजपा की स्थानीय नगरसेविका आशा शांडगे ने अधिकारियों को पानी की टंकी के एक कमरे में बंद कर दिया। इनमें सह शहर अभियंता मकरंद निकम, कार्यकारी अभियंता रामदास तांबे सहित उपअभियंता, कनिष्ठ अभियंता शामिल रहे। जब तक टँकी भर नहीं जाती तब तक मनपा के अधिकारी कैद ही रहेंगे, यह भूमिका नवरसेविका ने अपनाई।