इस तारीख को वायुसेना में शामिल होगा सुखोई-30  स्क्वाड्रन रक्षामंत्री रहेंगे मौजूद 

तिरुवनंतपुरम , 16 जनवरी –20 जनवरी को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में एसयू 30 लड़ाकू विमान स्क्वाड्रन को वायुसेना में शामिल किया जाएगा।  तमिलनाडु के तंजापुर में वायुसेना अड्डे पर यह कार्यकायर्म आयोजित किया गया है.

एयर मार्शल अमित तिवारी ने बताया कि यह दक्षिण में स्थित भारतीय वायुसेना का दूसरा अग्रिम लड़ाकू विमान होगा।
सुखोई 30 को बड़े में शामिल किये जाने वाले इस कार्यकर्म का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे।
ये है खासियत 
यह लड़ाकू विमान लम्बी दुरी तक पहुंच व कई भूमिकाओं के लिए बेहद खास है. उन्होंने बताया कि वायुसेना में नौवहन हमलावर  स्क्वाड्रन में स्वदेशी ब्रह्मोस मिसाइल भी तैनात है. इस  स्क्वाड्रन की स्थापना मूल रूप से 15 सितम्बर 1969 में सुखोई लड़ाकू एसयू -7 के साथ की गई थी. बाद में इसमें मिग-27 लड़ाकू विमानों को शामिल किया गया. अधिकारी ने बताया कि फिर से खड़ी की जा रही 222  स्क्वाड्रनब्रह्मोस से योक सुखोई-30 लड़ाकू विमानों वाला होगा। इसमें दो इंजन होंगे।