पटना स्टेशन पर शौचालय की दीवार गिरने से एक की मौत

पटना | समाचार ऑनलाइन 
बिहार की राजधानी पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर एक शौचालय की दीवार गिरने से एक यात्री की मौत हो गई। मृतक का नाम वीर बहादुर सिंह (70) है। यह घटना मंगलवार को घटी।  इस मामले में एक सहायक अभियंता को सस्पैंड कर दिया गया है।
[amazon_link asins=’B071D4MP9T,B00E1DTV5W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1cc163d0-9a4f-11e8-9881-45abf26c623d’]

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, वीर बहादुर सिंह वैशाली जिले के विदुपुर के रहने वाले थे।  वह  मंगलवार को पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर सेकेंड़ क्लास के वेटिंग हॉल में ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान वह शौचालय गए थे,  तभी उन पर एक दीवार गिर गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन में वीर बहादुर सिंह को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दानापुर रेल मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि,  वेटिंग हॉल के शौचालय की मरम्मत का कार्य जारी था। जिसकी वजह से शौचालय बंद था और उसकी मरम्मत का कार्य जारी होने का बोर्ड शौचालय के पास लगा हुआ था।