झारखंड में मतदान के दौरान हुई फायरिंग में एक की मौत : पुलिस ईवीएम ले गई 

रांची : समाचार ऑनलाइन – झारखंड में चल रहे चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान हिंसक घटना घटी है. गुमला जिले के सिसई में मतदान केंद्र पर मतदाताओं द्वारा पत्थरबाजी की गई. इसे रोकने के लिए पुलिस दवारा की गई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है. इसके बाद चुनाव कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए जिसके बाद पुलिस ने ईवीएम को अपने कबजे में ले लिया।

चुनाव आयोग ने रिपोर्ट तलब की 
मतदाताओं को जबरन मतदान करने से रोका जा रहा था. इसके बाद ही पत्थरबाजी की गई. चुनाव आयोग ने इस मामले की रिपोर्ट तलब की है. चुनाव आयोग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है. इस दौरान नागरिकों ने पत्रकारों पर भी हमला किया। पुलिस ने मतदान केंद्र के आसपास के परिसर को सील कर दिया है. सीआरपीएफ की टुकड़ी गांव में रवाना की गई है.
मतदाताओं ने प[पत्थरबाजी की 
इस फायरिंग में कई लोग जख्मी हो गए है. इनमे से एक की हालत गंभीर है. गुमला के पुलिस प्रमुख ने बताया कि मतदाताओं दवारा मतदान केंद्र पर पत्थर फेंके गए. इसके  बाद ही पुलिस ने फायरिंग की. मतदाताओं को रोकने का आरोप लगाते हुए पत्थर फेंके गए. इसके बाद पुलिस ने हवा में फायरिंग की. इस घटना के दौरान मतदान अधिकारी दूसरे कमरे में चले गए.  पुलिस की फायरिंग में जिलानी नाम का युवक मारा गया है.