एक्सप्रेस वे पर रिवॉल्वर दिखाकर किया ओवरटेक

एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने शेयर किया वीडियो
पिंपरी। पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रिवॉल्वर दिखा और धमकाकर ओवरटेक करते हुए एक कार चालक ने जाम में से अपना रास्ता बनाये जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कथित शिवसेना सैनिक हाथ में बंदूक लिए ओवरटेक करता नजर आ रहा है। ये वीडियो मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे का है, जिसमें एक शख्स हाथ में बंदूक लिए ओवरटेक कर रहा है।
एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने यह पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर लिया है और उसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स हाथ में बंदूक लिए गाड़ी से झांक रहा है और ओवरटेक कर रहा है। इस ट्वीट के बाद यह वीडियो वायरल हो गया है।के बाद तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।