महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान को ईद से पहले बड़ा झटका, महंगा हुआ हवाइ सफर

इस्लामाबाद : समाचार ऑनलाईन – दुनियाभर में आतंकवादी और अपनी दोहरी नीति को लेकर आलोचनाएं झेलना वाला पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक तंगी झेल रहा है। अब ईद से पहले देश को एक और बड़ा झटका लगा है। ईद से पहले पाकिस्तान में हवाई सफर महंगा हो गया है। पाकिस्तान की सरकारी विमान सेवा प्रदाता कंपनी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) समेत अन्य कंपनियों ने किराये में 41 फीसदी की बेतहाशा वृद्धि कर दी है। डॉलर के मजबूत होने और फ्यूल के दाम बढ़ने से किराया बढ़ाया गया है।

लाहौर-कराची का सफर 39,500 रुपए हुआ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किराये में वृद्धि के बाद लाहौर और कराची के बीच आने-जाने का टिकट 39,500 रुपए तक पहुंच गया है। पहले यह 28 हजार रुपए ही था। इस तरह किराये में 11,500 रुपए की वृद्धि हुई है। आने वाले कुछ दिनों में ईद का त्यौहार है। बढ़े किराये से ईद पर आने-जाने वालों को इस बढ़ी कीमत से जरूर परेशानी होगी। पाकिस्तान के लोग पहले से ही महंगाई की आसमान छूती ऊंचाई से परेशान है।

ईद को लेकर 4 से 7 जून तक छुट्टी
पाकिस्तान में ईद को लेकर 4 से 7 जून तक छुट्टी है। पीआईए का लाहौर से कराची आने-जाने का विमान किराया बढ़कर 31 हजार रुपए हो गया है। इस रूट में एयरब्लू का किराया 32,500 रुपए और सेरेना एयर पाकिस्तान का किराया 39,500 रुपए हो गया है। दो महीने पहले कराची-लाहौर के बीच आने जाने का किराया 14 हजार से 17 हजार रुपए तक था जबकि आने जाने का 28 हजार रुपए किराया था।