पाकिस्तान भारत के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार महमूद कुरैशी

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – भारत में जल्द नई सरकार का गठन होगा।नई सरकार के साथ लंबित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पाकिस्तान इच्छा जाहिर की है।पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने यह इस मामले में अपना रूख साफ किया है। शनिवार को मुल्तान में आयोजित एक इफ्तार पार्टी को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान का रूख साफ किया।भारत और पाकिस्तान  दोनों देशों में शाति और स्मृति के लिए कुछ मुद्दों का समाधान होना जरूरी है।  पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिली अभूतपूर्व जीत का स्वागत करते हुए दोनों देशों के बीच शांति और स्मृद्धि के लिए एक साथ आने की इच्छा जाहिर की थी।

अप्रैल में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने यह बयान देकर सबको चौका दिया था कि भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत होने पर दोनों देशों में शांति और कश्मीर के मुद्दे पर चर्चा के लिए अच्छा मौका बन सकता है।उन्होंने कहा था कि भारत में लोकसभा चुनाव का परिणाम पाकिस्तान की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था।नई मोदी सरकार भारत-पाकिस्तान संबंधों की दिशा तय करेंगे।यही वजह है कि पाकिस्तान ने नई सरकार के समक्ष चर्चा करने का प्रस्ताव रखा है।