Parambir Singh | कोर्ट द्वारा फरार घोषित किए गए पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह आखिरकार मुंबई में दिखे

 

मुंबई : Parambir Singh | राज्‍य के पूर्व ग़ृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) आखिरकार मुंबई पहुंच गए हैं. पिछले लंबे समय से परमबीर सिंह गायब थे. समंस भेजने के बाद भी वे हाजिर नहीं हो रहे थे. इसके बाद परमबीर सिंह को किला कोर्ट से फरार घोषित किया गया था. इसके बाद अब परमबीर सिंह मुंबई लौट आए हैं.

कोर्ट ने एक तरफ परमबीर सिंह को फरार घोषित किया था वही दूसरी तरफ सु्प्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर परमबीर सिंह के वकील ने कोर्ट को बताया कि वे फरार नहीं है. साथ ही जल्‍द ही मुंबई लौटने की जानकारी कोर्ट को दी थी. लेकिन उन्‍होंने मुंबई पुलिस पर विश्‍वास नहीं होने की बात कहकर केंद्रीय जांच एजेंसी से मामले की जांच कराने की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में परमबीर सिंह को गिरफ्तार नहीं करने आदेश है जिसकी बाद परमबीर सिंह मुंबई में दाखिल हुए हैं.

गोरेगांव पुलिस स्‍टेशन में दर्ज फिरौती के मामले में कोर्ट ने परमबीर सिंह को फरार घोषित किया था. कोर्ट का यह नोटिस अभी भी परमबीर सिंह के जुहू स्थित फ्लैट के दरवाजे पर चिपका है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संबंधित कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर किया जाएगा. इस मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी.

 

Retired ACP Shamsher Khan Pathan | 26/11 हमले के वक्‍त परमबीर सिंह ने आतंकी कसाब का मोबाइल छिपाया ; रिटायर्ड ACP शमशेर खान पठान का आरोप

Anti Corruption Bureau Nashik | जमानत दिलाने के लिए 10 हजार की रिश्‍वत लेते पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर और कांस्टेबल एसीबी के जाल में फंसे

Pune Crime | पुणे के डेक्‍कन में 37 लाख की ठगी मामले में श्री ट्रेडर्स के प्रदीप म्‍हात्रे और विजन आईटी सॉल्‍युशन के जयेश म्‍हात्रे के खिलाफ केस दर्ज