Parihar Chowk Aundh Pune News | परिहार चौक के अवैध गालों को अधिकारियों का आशीर्वाद! महापालिका आयुक्त द्वारा जांच समिति नियुक्त किए जाने से खलबली
पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Parihar Chowk Aundh Pune News | औंध के परिहार चौक से सटे फुटपाथ पर अवैध रुप से बनाए गए 3० गाले को अतिक्रमण विभाग ने कल गिरा दिया था. विशेष बात यह है कि ये गाले प्रशासन के अधिकारियों के आशीर्वाद से बनाने की जानकारी सामने आने पर इस मामले की जांच के लिए अतिरिक्त आयुक्त की अध्यक्षता में पांच सदस्ययी समिति नियुक्त किया गया है. इससे महापालिका में खलबली मच गई है. (Parihar Chowk Aundh Pune News)
औंध के परिहार चौक से सटे फुटपाथ पर महापालिका शिवदत्त मित्र मंडल सब्जी मंडी के लिए जगह दी थी. २००२ में दी गई इस जमीन का २०१3 में करार समाप्त हो गया था. लेकिन राजनीतिक और प्रशासन के अधिकारियों के आशीर्वाद की वजह से यहां पर सब्जी मंडी की बजाए करीब 3० टपरी बनाया गया. इतना ही नहीं बल्कि करार समाप्त होने के बाद यहां पर फुटपाथ पर एक बाजार तैयार किया गया. इस तरह की शिकायतें बढ़ गई है कि बढ़ती आवाजाही के कारण नागरिकों को सड़क से जान हथेली पर रखकर चलना पड़ रहा है.
स्थानीय नगरसेविका अर्चना मुसले और उनके पति एड्. मधुकर मुसले ने इसके खिलाफ महापालिका प्रशासन से पिछले कुछ महीने लगातार शिकायत कर प्रयास किया. नागरिकों को साथ लेकर आंदोलन भी किया. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन के अधिकारियों ने संबधित स्टॉल धारकों के साथ खड़े रहे. मुसले दंपति ने आखिरकार तीन दिन पहले महापालिका के सामने आंदोलन किया. इसके बाद वरिष्ठ स्तर पर इसका संज्ञान लेकर जांच की गई. इसमें ये गाले अवैध होने का पता चलने के बाद महापालिका आयुक्त ने इसे गिराने का आदेश दिया. अतिक्रमण विभाग में नवनियुक्त उपायुक्त सोमनाथ बनकर के नेतृत्व में टीम ने पुलिस बंदोबस्त में ये गाले तोड़ डाले.
इस मामले में महापालिका आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले ने गंभीर रुप से संज्ञान लिया है. करार समाप्त के बाद भी इतने समय तक गालेधारकों को किसने छूट दी. गाले नियमीत करने के लिए किसने प्रयास किया. इसमें कुछ लेनदेन हुआ क्या? इसकी जांच करने के लिए अतिरिक्त आयुक्त पृथ्वीराज बी.पी. की अध्यक्षता में समिति गठित की गई. पृथ्वीराज बी.पी. ने कहा कि इस मामले की जांच शुरू की गई है. जल्द जांच रिपोर्ट आयुक्त को सौंपी जाएगी.