Pavana Dam | दर्दनाक! पवना डैम परिसर में पर्यटन के लिए आए दो पर्यटकों की डूबने से मौत

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pavana Dam | मावल तालुका के पवना डैम परिसर में पर्यटन के लिए आए दो पर्यटकों की डैम के पानी में डूबने से मौत हो गई. इसमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है. मृतकों के नाम आर्या दिपक जैन (13) और  समीर कुलदिप सक्सेना (43 दोनों  नि. प्रभादेवी, वरली, मुंबई) है. (Pavana Dam)

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार की दोपहर 12 बजे फांगने गांव की सीमा में हुई. लोणावळा ग्रामीण पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पांच छह लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. जबकि दो लोगों के शव को बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए तलेगांव दाभाडे भेजा गया है. (Pavana Dam)

 

प्रभादेवी के कई पर्यटक पवना डैम परिसर में घूमने आए थे.
दोपहर साढ़े 12 बजे सभी लोग डैम में तैराने का आनंद उठाने उतरे थे.
तैरने के दौरान पानी का अंदाज नहीं लगने पर दो लोगों की डूबने से मौत हो गई.
इस मामले में लोनावला ग्रामीण पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

 

Web Title :- Pavana Dam | two tourists from mumbai drowned near pavana dam in maval taluka of pune pimpri chinchwad crime news

 

इसे भी पढ़ें

 

Devendra Fadnavis On Pune Purandar Airport | पुरंदर एयरपोर्ट पुरानी जगह पर होगा – उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

ACB Trap on PSI Dilip Sapate | 45 हजार की रिश्वत लेते पुलिस सब इंस्पेक्टर दिलीप सपाटे एंटी करप्शन के जाल में फंसा

 

ACB Trap | पुलिस स्टेशन परिसर में 2 हजार की रिश्वत लेते पुलिसकर्मी एसीबी के जाल में फंसा