ईडी की कार्रवाई का ‘इवेंट’ बनाकर पवार का पब्लिसिटी स्टंट

पुणे: समाचार ऑनलाइन- महाराष्ट्र सहकारी बैंक के कथित घोटाले में ईडी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस के सर्वेसर्वा शरद पवार और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई से राज्य सरकार का कोई सरोकार नहीं है। यह बताकर पुणे जिले के पालकमंत्री व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने शुक्रवार को भाजपा पुणे शहर कार्यालय में संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में टिप्पणी की कि, ईडी की कार्रवाई का इवेंट बनाकर राष्ट्रवादी द्वारा पब्लिसिटी स्टंट किया जा रहा है।
ईडी एक स्वायत्त संस्था है उसका राज्य सरकार से कोई भी संबंध नहीं है। 2010 में भूतपूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने ही इस मामले की जांच शुरू की थी, तब तो पवार की सलाह पर ही सरकार का कामकाज चलता था। जब पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को ईडी ने गिरफ्तार किया था तब राष्ट्रवादी ने कुछ नहीं किया। शरद पवार और अजीत पवार के खिलाफ मामला दर्ज करते ही राष्ट्रवादी ने पब्लिसिटी स्टंट करना शुरू कर दिया है, यह तंज कसते हुए पाटिल ने कहा कि, इस कार्रवाई से सरकार का कोई सरोकार नहीं है, न ही इसकी जांच हमारी सरकार ने शुरू की है।
आगामी विधानसभा चुनाव में शिवसेना – भाजपा की युति के बारे में जल्द ही घोषणा की जाएगी यह भी पाटिल ने एक सवाल के जवाब में बताया। बाढ़ग्रस्त लोगों के आक्रोश के चलते दौरा निपटाने की नौबत आने के बारे में पूछने पर पाटिल ने कहा कि, वहां कुछ लोगों ने ऐसे गंभीर मौके पर भी राजनीति की। ऐसे मामलों में राजनीति न करते हुए लोगों की मदद के लिए सभी को एकसाथ आना चाहिए, यह भी उन्होंने कहा। इस संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की पुणे शहराध्यक्ष विधायक माधुरी मिसाल, विधायक दिलीप कांबले, भीमराव तापकीर, स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर मोहोल, नगरसेवक हेमंत रासणे, दीपक पोटे उपस्थित थे।

visit : punesamachar.com