‘इन’ राशि के लोग बनते हैं सबसे खराब कपल,  जानें इसके ज्योतिषीय कारण

समाचार ऑनलाइन- कई बार प्यार, शौक, लाइफ स्टाइल और अन्य चीजें समान होने के बाद भी कपल एक-दूसरे के साथ खुश नहीं रह पाते. कपल को शुरुआत में लगता है कि दोनों में बहुत कुछ समानता है, इसलिए खूब जचेगी. लेकिन ज्योतिषी के अनुसार इनके ग्रह और सितारों का मिलान नहीं हो पाता. इसलिए कपल की जिंदगी में प्यार का स्थान विवाद, झगड़ा, बहस आदि ले लेते हैं.

आज जानिए कुछ ऐसी राशियों के बारें में जो एक-दूसरे के विपरीत मानी जाती है और आगे जाकर अलगाव का कारण बनती हैं…

मकर और मेष राशि

मकर राशि के लोग उच्च विचारों और अच्छे रहन-सहन वाले होते हैं, लेकिन थोड़े धीमी प्रव्रत्ति के होते हैं. वहीं मेष राशि के लोग मनमौजी और एक्टिव होते हैं और उनका स्वभाव नियन्त्रण में रखने वाला होता है. इसलिए दोनों राशियों के जातकों के बीच तालमेल नहीं बैठ पाता.

 

 

कुंभ और वृषभ राशि

कुंभ राशि वाले बेहद एक्टिव और हमेशा ऊर्जा से भरे रहते हैं. इनकी सोच भी आजाद ख्यालों वाली होती है. वहीं कुंभ राशि वाले बड़े जिद्दी और दृढ़ स्वभाव के होते हैं. वृषभ राशि के लोग कुंभ राशि वालों की खुली विचारधारा रास नहीं आती. इसलिए दोनों का धन, घर, भविष्य की योजनाओं और छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता है.

 

 

मीन और मिथुन राशि

मीन राशि वाले कलात्मक और सहज स्वभाव, दूसरों की इच्छा और भावनाओं का ध्यान रखने वाले होते है. वहीं मिथुन राशिवाले कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं. इसलिए दोनों को एक-दूसरे में समझने में समस्या होती है.

मेष और कर्क राशि

मेष राशि के जातक तेजतर्रार और दृढ़निश्चयी होते हैं. वहीं कर्क राशि वाले लोग सीधे-साधे दूसरों की चिता करने वाले और बेहद विनम्र स्वभाव के होते हैं. मेष राशिवाले लोग जितने बहर्मुखी स्वभाव वाले होते हैं, मकर राशि के लोग उतने ही अंतर्मुखी होते हैं. इस तरह दोनों की प्रवृत्ति भिन्न होने से दोनों का आपसी सामंजस्य नहीं बन पाता. नतीजतन रिश्ते में दूरी आने लगती है.

वृषभ और सिंह राशि

ज्योतिषियों की माने तो वृषभ और सिंह दोनों का स्वभाव जिद्दी होता है. सिंह राशि वाले आत्मकेंद्रित होते हैं, वहीं वृषभ राशि वालों का स्वभाव सरल होता है. इसलिए रिश्ते में वृषभ राशि वाले पार्टनर को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. वृषभ राशि वाले अपनी दुनिया में मस्त रहते हैं, जबकि सिंह राशि वालों को चर्चा में रहना पसंद है. यह कारण भी झगड़े की वजह बनता है.

मिथुन और कन्या

मिथुन राशि के लोग उत्साहित और जिज्ञासु स्वभाव के होते हैं. उन्हें मौजमस्ती पसंद हैं. वहीं कन्या राशि के लोग प्रैक्टिकल और पहले अपने काम में यकीन रखते हैं. इसलिए मिथुन राशि वालों को कन्या राशि वाले बोरिंग लगने लगते हैं. इसलिए उनकी नहीं बन पाती.

कर्क और तुला राशि

कर्क राशि वाले लोग ईमानदारी, स्थिरता, उदारता और संवेदनशील स्वभाव के होते हैं. वहीं तुला राशि के लोग आलसी, बातों को तलने वाले और दिखावा करने वाले होते हैं. स्पष्ट है कि दोनों में बहुत सी असमानताएं हैं, जो उनके रिश्ते खराब करने की वजहें बनती हैं.

धनु और मीन
धनु राशि वाले लोग अपने नैतिक और दार्शनिक विचारों वाले और खुशमिजाज होते हैं. वहीं मीन राशि वाले भावुक और अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं. इसलिए दोनों एक-दूसरे के साथ सामंजस्य नहीं बिठा पातें.

सिंह और वृश्चिक राशि

सिंह राशि वाले जातक खुशमिजाज, हंसी मजाक और नेतृत्व क्षमता वाले होते हैं. वहीं वृश्चिक राशि वाले जातकों का स्वभाव जिद्दी होता है. इसलिए दोनों में तर्क-वितर्क होता रहता है. नतीजतन आपसी तनाव और झगड़े बढने लगते हैं.

कन्या और धनु राशि

कन्या राशि वाले लोगों को हर काम में परफेक्शन पसंद आता है और दूसरों से भी यही उम्मीद रखते हैं. वहीं धनु राशि वाले आजाद विचारों के होते हैं. इसलिए दोनों को अपनी जिंदगी में एक-दूसरे का दबाव पसंद नहीं आता. इसलिए रिश्ते की डोर कच्ची होते चली जाती है.

 

 

तुला और मकर राशि

तुला राशि के लोग आजाद ख्यालों वाले होते हैं. मकर राशि के लोगों का स्वभाव भी सरल और अच्छा होता है. लेकिन मकर राशि के लोग कभी-कभी बेहद सख्त हो जाते हैं, जिससे तुला राशि वालों को परेशानी होती है. नतीजतन एक-दूसरे के साथ तनाव का माहौल पैदा हो जाता है.

वृश्चिक और कुंभ राशि

वृश्चिक और कुंभ राशि वालों का स्वभाव एक-दूसरे से बिलकुल विपरीत होता है. इनके बीच न तो प्यार और नाही ईमानदारी होती है. इसके अलावा किसी चीज में भी दोनों एकमत नहीं हो पाते. इसलिए दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता नहीं बन पाता.