लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

पुणे । समाचार ऑनलाइन

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। मंगलवार को 13वें दिन भी ईंधन के दाम बढ़े हैं। इस बढ़ोतरी के साथ महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल का दाम 91 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है। पुणे में आज पेट्रोल प्रति लीटर 88.40 रुपए और डीजल 77.10 रुपए प्रति लीटर दर से मिल रहा है।

[amazon_link asins=’B010M5MORO,B00NXG86UE,B00NQ2RULQ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’59169b96-bb0e-11e8-bdd5-039fe81e590f’]

आलंदी में ट्रस्टी ने की खुदकुशी

मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है और डीजल में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़त के बाद देश के चारों महानगरों समेत पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का दाम 82.16 रुपये पर पहुंच गया। वहीं इसके डैम मुंबई में 89.54 रुपये चेन्नई में 85.41 रुपये प्रति लीटर रहे।

[amazon_link asins=’B01LWXUJH7,B019WFP0T4,B01NAIRBT8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6136d677-bb0e-11e8-85f0-6de24e780d8f’]

डीजल की कीमतें भी मंगलवार को बढ़ी हैं। दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए 73.87 रुपये, कोलकाता में 75.72 और मुंबई में 78.42 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 78.10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल का दाम 91 रुपये का आंकड़ा पार कर गया है।  मंगलवार को यहां के परभणि में पेट्रोल 91.32 रुपये का मिल रहा है। नांदेड़ में 91.11 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है। राज्य के नंदूरबार, रत्नागिरी, बीड़, औरंगाबाद, लातूर और जलगांव में दाम 90 के पार बने हुए हैं।