रेमेडिसवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी में फार्मासिस्ट गिरफ्तार

पुणे। पुणे की कोंढवा पुलिस ने कोरोना के रोगियों को मुद्रित मूल्य से अधिक मूल्य पर रेमेडिसवीर इंजेक्शन बेचने के मामले में एक और फार्मासिस्ट को गिरफ्तार किया है।  उसके कब्जे से दो रेमेडिसवीर इंजेक्शन जब्त किए गए। गिरफ्तार किए गए फार्मासिस्ट का नाम अंकित विनोद सोलंकी (26, निवासी सुखवानी कॉम्पलेक्स, दापोडी, पुणे) है।
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अंकित सोलंकी ने निजी बिक्री के लिए प्रतिबंधित होने के बावजूद रेमेडिसवीर इंजेक्शन अपने पास रखा था पुलिस को जानकारी मिली थी कि वह इसे अपने फायदे के लिए ऊंचे दामों पर बेच रहा है। बाद में पुलिस ने उसे कोंढवा खुर्द के जायका होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 10,000 नकद और दो इंजेक्शन जब्त किए गए। मामले की जांच जारी है।