PI Rajesh Khandve Arrested | विवादित पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे गिरफ्तार, जाने क्या है मामला

गढ़चिरौली : पुणेसमाचार ऑनलाइन – PI Rajesh Khandve Arrested | अपने खिलाफ दिए गए आदेश के गुस्से में न्यायाधीश के घर जाकर बहस करने के मामले में विवादित पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे को गढ़चिरौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खांडवे को न्यायिक कस्टडी की सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें चंद्रपुर जेल भेजा गया है. पुलिस निरीक्षक की गिरफ्तारी से गढ़चिरौली पुलिस विभाग में खलबली मच गई है.(PI Rajesh Khandve Arrested)

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार, अतुल गण्यारपवार ने पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे पर इससे पूर्व गंभीर आरोप लगाया था. चामोर्शी बाजार समिति के चुनाव के दौरान 20 अप्रैल 2023 की सुबह पुलिस स्टेशन में बुलाकर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया था. पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो इसके लिए चामोर्शी में बड़ा आंदोलन भी हुआ था. इस बीच खांडवे के खिलाफ केस दर्ज हो इसलिए अतुल गण्यारपवार ने चामोर्शी के प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी के कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.(PI Rajesh Khandve Arrested)

प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी एन.डी. मेश्राम ने पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे के खिलाफ धारा 294, 324, 326, 342 के तहत केस दर्ज करने का निर्देश दिया था. 25 मई 2023 को पीआई राजेश खांडवे ने न्यायाधीश एन.डी. मेश्राम के घर गए थे. खांडवे ने मेश्राम से उनके घर पर काफी देर तक बहस की थी. इसके बाद पुलिस निरीक्षक खांडवे के खिलाफ धारा 323, 353, 452 के तहत भी केस दर्ज किया गया था.

इस बीच गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे का आनन फानन में निलंबन कर दिया था. 2 जून 2023 को पुलिस उप अधीक्षक साहिल झरकर ने पुलिस निरीक्षक राजेश खांडवे को गढ़चिरौली से गिरफ्तार कर लिया. उन्हें चामोशी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके बाद उन्हें चंद्रपुर के जिला जेल भेजा गया है. पुलिस निरीक्षक की गिरफ्तारी से खलबली मच गई है.

Web Title :  PI Rajesh Khandve Arrested | Controversial Gadchiroli Chamorshi police inspector Rajesh Khandve arrested, know the case

Pune Crime News | फरासखाना पुलिस स्टेशन : पुणे पुलिस को चकमा देकर चलती ट्रेन से अपराधी फरार; हावडा दुरंतो एक्सप्रेस की घटना