पिंपरी चिंचवड़: आखिर जयहिंद स्कूल प्रबंधन ने ली अनशन की सुध

पुणे समाचार इम्पैक्ट

स्कूल से निकाले गए छात्र को वापस लेने का फैसला

 पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
सीनियर केजी में फेल होनेभर के कारण से पांच वर्षीय छात्र को स्कूल से निकालने का अपना फैसला वापस लेते हुए जयहिंद हाईस्कूल प्रबंधन ने उस छात्र को वापस लेने की तैयारी दर्शायी। हर्ष राजेश रोचीरामानी नामक यह छात्र शुक्रवार से अपने अभिभावकों के साथ स्कूल के सामने अनशन पर बैठा था। पुणे समाचार ने इस अनशन की खबर सबसे पहले प्रकाशित कर सभी का ध्यानाकर्षित किया था। इस खबर को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षा विभाग आदि ने जयहिंद स्कूल प्रबंधन को फटकार लगाई, जिसके चलते प्रबंधन को अपना फैसला बदलना पड़ा।
[amazon_link asins=’B079YJQ869,B078YVCCKC’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’548a4b70-b368-11e8-9a43-07bfd2d88436′]
पिंपरी कैम्प के जाने- माने जयहिंद हाईस्कूल प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए रोचीरामानी दंपति ने अपने पांच साल के बेटे हर्ष के साथ स्कूल के सामने अनशन शुरू किया था। राजेश रोचिरामानी का आरोप था कि उनके बेटे के सीनियर केजी में फेल होने के बाद से स्कूल प्रबंधन ने उसे स्कूल से निकाल दिया औऱ उसका दाखिला ले जाने को लेकर उनपर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। पिछले तीन माह से वे अपने बेटे के साथ स्कूल के चक्कर काट रहे हैं, मगर प्रबंधन उनकी सुध लेने को तैयार नहीं।
[amazon_link asins=’B07GZZ3TMC,B07GZVL8BH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6e1b17c8-b368-11e8-8fbd-17b5c75681b1′]
इस अनशन के बारे में पुणे समाचार की प्रकाशित खबर चंद मिनटों में ही वायरल हो गई। विधायक गौतम चाबुकस्वार समेत शहर के जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ता ने मौके पर पहुंचकर अनशनकर्ताओं से पूरी जानकारी हासिल की। पिंपरी चिंचवड़ मनपा के शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर नाराजगी जताई। इसके बाद आज स्कूल प्रबंधन ने हर्ष को सोमवार से स्कूल में वापस लेने की तैयारी दर्शायी।