Pimpri Chinchwad Crime Branch News | औद्योगिक परिसर में गांजा की तस्करी करने वाली महिला जाल में फंसी; 18 किलो गांजा के साथ 9 लाख 41 हजार का माल जब्त
पिंपरी : Pimpri Chinchwad Crime Branch News | एंटी नारकोटिक्स सेल ने चाकण औद्योगिक परिसर में गांजा की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से १८ किलो गांजा सहित ९ लाख ४१ हजार रुपए का माल जब्त किया है. (Pimpri Chinchwad Crime Branch News)
गिरफ्तार महिला का नाम सोनाली सुनिल मोहिते (उम्र २५, नि. शनि मंदिर के पास, चाकण, ता. खेड) है. इस महिला ने बताया कि उसने यह गांजा विशाल मोहिते (नि. पांगरी, ता. खेड) और मयुर रासकर (नि. शिक्रापुर) से लाया है. इसके बाद उन दोनों के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है.
इस मामले में एंटी नारकोटिक्स सेल के पुलिस कांस्टेबल विजय दीपक दौंडकर ने चाकण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसे लेकर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन कदम, पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर दलवी, पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र बांबले, शिल्पा कांबले, विजय दौंडकर, निखिल शेटे, सदानंद रुद्राक्षे, निखिल वर्पे चाकण परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे.
इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल विजय दौंडकर व निखिल वर्पे को जानकारी मिली कि मेदनकरवाडी गांव की सीमा में पुणे नाशिक हाईवे के बंगा टायर्स एंड बैटरी दुकान के पास के एक घर से एक महिला गांजा बेचती है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सोनाली मोहिते के घर पर छापा मारा. इसमें १८ किलो ६२४ ग्राम गांजा व १ मोबाइल सहित ९ लाख ४१ हजार २०० रुपए का माल जब्त किया गया है. पुलिस उपनिरीक्षक बोरकर मामले की जांच कर रहे है.